Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इंटरकॉन्टिनेंटल ने चेन्नई में रखा कदम

Published

on

चेन्नई,होटल कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप,क्राउन प्लाजा ब्रांड,विशाखापत्तनम,तमिलनाडु

Loading

चेन्नई | होटल कंपनी इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) ने अद्यार गेट होटल्स लिमिटेड की साझेदारी में अपने क्राउन प्लाजा ब्रांड के साथ चेन्नई में कदम रखा है। यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अद्यार गेट होटल्स लिमिटेड के निदेशक मानव गोयल ने आईएएनएस से कहा, “आईएचजी को हमने अपने जैसा पाया, कारोबार के लिए तत्पर। कमरों की बुकिंग के मामले में आईएचजी काफी मजबूत है। इसके पास 4,800 से अधिक होटल हैं। युवा और ऊर्जस्वी टीम है। हमारे बीच कई समानताएं थीं, इसलिए हमने यह साझेदारी की।”

दोनों कंपनियों ने कुछ दिन पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अद्यार गेट होटल्स के पास चेन्नई, ऊटी, विशाखापत्तनम और इसके आसपास होटल हैं, जिनमें कमरों की संख्या 566 है। वह तमिलनाडु के कोडइकनाल में 60 कमरों वाला एक होटल ला रही है। गोयल के मुताबिक, 288 कमरों वाला पांच सितारा होटल, जिसका पुराना नाम शेरेटन पार्क होटल एंड टॉवर था, अब क्राउन प्लाजा चेन्नई अद्यार पार्क कहा जाएगा। गोयल ने कहा कि इस होटल के अधिकतर अतिथि अमेरिका और यूरोप के होते हैं, जहां आईएचजी की मजबूत उपस्थिति है। उनके मुताबिक, इस साझेदारी से होटल को अधिक अतिथि मिलेंगे। अभी साधारण तौर पर होटल के 53 फीसदी कमरे भरे रहते हैं।

होटल में चल रहे नए निर्माण कार्यो के पूरा होने के बाद इसके नाम में इंटरकॉन्टिनेंटल ब्रांड को भी अपनाया जा सकता है। इस संपत्ति में आईटीसी 30 साल से हिस्सेदार थी। अधिकारियों के मुताबिक आईटीसी इस संपत्ति से संभवत: इसलिए अलग हो रही है, क्योंकि उसने यहां 600 कमरों वाला अलग आईटीसी ग्रैंड चोला होटल स्थापित कर लिया है और वह शेरेटन पार्क होटल एवं टॉवर्स (पुराना नाम) के साथ प्रतियोगिता कर रही है। आईएचजी की साझेदारी के बाद होटल के नाम में परिवर्तन से संबंधित सवाल पर गोयल ने कहा कि ‘डब्लिन’ डिस्कोथेक के अलावा अन्य सभी आउलेट ब्रांड के मालिक अद्यार गेट होटल ही हैं।

गोयल ने कहा, “हमारा प्रसिद्ध दक्षिण ब्रांड का रेस्तरां यहां जारी रहेगा। दक्षिण हमारा ट्रेड मार्क है। आईटीसी के कई होटलों में दक्षिण रेस्तरां चलते हैं। आईटीसी के साथ हमारे लंबे संबंध को देखते हुए हमें नहीं लगता कि इस मुद्दे पर कोई विवाद होगा।” बेंगलुरू, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, मुंबई और नई दिल्ली के पांच आईटीसी होटलों में दक्षिण भारतीय रेस्तरां चलते हैं। गोयल ने कहा कि डब्लिन का नाम बदल कर वापस गैट्सबाई 2000 कर दिया गया है। आईएचजी पर दूसरे क्राउन प्लाजा होटल की दूरी से संबंधित पाबंदी के बारे में गोयल ने कहा कि दूरी और अवधि से संबंधित पाबंदियों पर चर्चा की जा रही है।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending