Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आयुष्मान ने बच्चों से बाहर खेलने का आग्रह किया

Published

on

Loading

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि डिजिटल मीडिया के जाल में फंसे बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए बाहर खेलने के महत्व को समझना चाहिए। आयुष्मान ने कहा, हम ऐसे युग में हैं जहां सोशल मीडिया बहुत प्रचलित है और बच्चे ऑनलाइन डिजिटल स्पेस के आदि हो रहे हैं। इसलिए आपके बहुत कम दोस्त हैं और आप दिनभर कोई शारीरिक गतिविधि नहीं करते।

उन्होंने कहा, बच्चों को वीडियो गेम्स में ज्यादा दिलचस्पी है, इसलिए मुझे लगता है कि यह समय है जब आपको समझना चाहिए कि आपको बाहर जाकर खेलना और दौड़ना चाहिए जैसा हम करते थे। मुझे लगता है कि 2000 की पीढ़ी को वास्तव में मुंबई जूनियरथन में भाग लेने की आवश्यकता है।

उन्होंने मुंबई जूनियरथन के आयोजन के अवसर से इतर यह बात कही। यह एनजीओ के लिए धन एकत्रित करने वाला मंच है, इसमें पंजीकरण शुल्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा दान किया जाएगा। एनजीओ स्माइल फाउंडेशन ने मुंबई जूनियरथन के साथ करार किया है।

आयुष्मान के अलावा विद्या बालन और इशा कोप्पिकर ने मुंबई जूनियरथन के प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इसके तीसरे सीजन का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा।

Continue Reading

मनोरंजन

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

हैदराबाद। रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रामोजी 5 जून से ICU में भर्ती थे। वे हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे। तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।

रामोजी राव मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे। उन्होंने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी,जिसमें हैदराबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, उषा किरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं। रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण उन्होंने ही अपनी जमीन पर कराया था, जहां तमाम विश्व स्तरीय फिल्म की शूटिंग हुई। रामोजी फिल्म सिटी को भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनाने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। मीडिया और भारतीय फिल्म उद्योग में रामोजी राव का योगदान बहुत बड़ा है और उनका निधन पूरे मनोरंजन समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।

बता दें कि रामोजी राव ने साल 1983 में फिल्म निर्माण कंपनी उषाकिरण मूवीज़ की स्थापना की थी। उन्होंने चार फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है। साल 2016 में उन्हें पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश ने दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। रामोजी राव का जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेदापरुपुडी में एक किसान परिवार में हुआ था। वह मार्गदर्शी चिट फंड, रमादेवी पब्लिक स्कूल और प्रिया फूड्स के संस्थापक भी थे। इसके अलावा वह आंध्र प्रदेश में डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स के अध्यक्ष भी थे।

Continue Reading

Trending