Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : वानखेड़े से किस्मत बदलने की कोशिश करेगा मुंबई इंडियंस

Published

on

मुंबई,इंडियन-प्रीमियर-लीग,मुंबई-इंडियंस,सनराइजर्स-हैदराबाद,कप्तान-रोहित,कीरन-पोलार्ड,अभिमन्यू-मिथुन,आदित्य-तारे,पार्थिव-पटेल,आशीष-रेड्डी,शिखर-धवन,चामा-मिलिंद,भुवनेश्वर-ुमार,

Loading

मुंबई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में अब तक खेले छह मैचों में पांच में हार का सामना कर चुकी मुंबई इंडियंस टीम शनिवार को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। शुरुआती चार मैचों में लगातार हार के बाद मुंबई इंडियंस ने 19 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर उस सिलसिले को तोड़ा था। प्रशंसकों को उम्मीद थी कि इस जीत के बाद टीम एक बार फिर पटरी पर लौट आएगी लेकिन गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स से मिली 37 रनों की हार ने मुंबई इंडियंस को एक बार फिर बैकफुट पर धकेल दिया है।

डेयरडेविल्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस केवल दो अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। ऐसे में रोहित शर्मा सहित पूरी टीम को वापस जीत की राह पर लौटने के बारे में विचार करना होगा। मौजूदा चैम्पियन कोलाकाता नाइटराइडर्स से पहले ही मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कई बदलाव किए लेकिन कोई भी समीकरण उनके लिए फिट नहीं बैठ रहा। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरॉन फिंच चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं और उनकी जगह शामिल किए गए कैरेबियाई लेंडल सिमंस को अभी खुद को साबित करना बाकी है।

इसके अलावा खुद कप्तान रोहित, कीरन पोलार्ड, विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल और अंबाती रायडू को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में भी लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह के अलावा कोई और प्रभावशाली नजर नहीं आ रहा। न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनागान भी अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम ही रहे हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स के लिए सबसे बड़ी उम्मीद कप्तान डेविड वार्नर होंगे। इस संस्करण अब तक पांच मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके वार्नर ने पिछले मैच में भी 55 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में डेल स्टेन, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी। सनराइजर्स इस संस्करण में अब तक दो मैच जीतने में कामयाब रहा है।

टीम (संभावित) :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, अंबाती रायडू, अभिमन्यू मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेट डे लांज, पवन सुयाल, श्रेयष गोपाल, लेंडिल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लेनघन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नितीश राणा, सिद्धेष लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार।

सनराइजर्स हैदराबाद : आशीष रेड्डी, शिखर धवन, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, परवेज रसूल, लक्ष्मी रत्न शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पदम्नाभम, हनुमान विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेविड वार्नर (कप्तान), डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, केन विलियमसन, इयान मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बाउल्ट।

नेशनल

CBSE ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने इस साल की सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

इस साल सीबीएसई कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है। जारी किए गए परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 यहां देखें वेबसाइट्स की सूची –

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in

ऑफलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे

ऑफलाइन या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
यहां टाइप करें CBSE12 रोल नंबर, डीओबी, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और भेज दें – 7738299899 पर.
इतना करते ही नतीजे आपके फोन में टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जाएंगे.

Continue Reading

Trending