Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अलगाववादियों के बंद से बारामुला प्रभावित

Published

on

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले में बुधवार को कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बंद के आह्वान के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बंद का आह्वान सोपोर शहर में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ किया गया है। बंद के कारण जिले में दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजनिक परिवहन, बैंक और शिक्षण संस्थान बंद हैं।

अज्ञात बंदूकधारियों ने शेख अल्ताफ-उल-रहमान (35) को बारामुला जिले के सोपोर में गोली मार दी थी

राज्य के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट रहमान, गिलानी के तहरीक-ए-हुर्रियत पार्टी के सक्रिय सदस्य थे।

उनके पिता राजनीतिक-धार्मिक संगठन जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ सदस्य हैं।

अलगाववादी नेताओं ने हत्या की निंदा करते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गिलानी और मुजफ्फराबाद स्थित युनाइटेड जेहाद काउंसिल के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने हत्या के लिए ‘भारतीय एजेंसियों’ को दोषी ठहराया।

इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के मिर्जापुर में भीषण गर्मी का कहर, चुनाव ड्यूटी पर लगे 13 कर्मचारियों की मौत से मचा हड़कंप

Published

on

Loading

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे 13 मतदान कर्मियों की मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है सभी की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। यहां स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी। मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल कहा कि मृतकों में सात होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है।

जिले में एक जून काे मतदान कराने के लिए नगर के पॉलिटेक्निक परिसर से फोर्स के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। दोपहर दस बजे के बाद अचानक होमगार्ड्स, सिपाही, पीएसी के जवान व पैरामिलिट्री के कुछ जवान गश्त खाकर गिरने लगे। कोई पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते वह कोमा में चले गए। यह देख तत्काल वहां मौजूद अन्य लोग जवानों को लेकर अस्पताल पहुंचे। दोपहर दो बजे तक करीब 30 होमगार्ड्स, पीएसी व सीआरपीएफ के जवान भर्ती किए जा चुके थे।

वहीं, शाम चार बजते बजते 40 जवान भर्ती कर लिए गए। इसमें सात होमगार्ड्स के जवानों की मौत हो गई। मृतकों में गोंडा के बच्चाराम, प्रयागराज के त्रिभुवन सिंह, बस्ती के रहने वाले सत्य प्रकाश, गोंडा के रहने वाले रामजियावन, सिकंदरपुर महगांव कछार कौशांबी के रामकरन शामिल है। इनके अलावा भी 6 लोगों की मौत हुई है।

 

Continue Reading

Trending