Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रक्षामंत्री अगले हफ्ते पाकिस्तान जाएंगे

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस, जिन्होंने कहा है कि वाशिंगटन को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इस्लामाबाद को एक और मौका देना चाहिए, सोमवार को पाकिस्तान जा रहे हैं। यह घोषणा अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने की है।

रक्षा विभाग के बयान के मुताबिक, वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की योजना बना रहे हैं।

उनकी बातचीत के दौरान आतंकवाद केंद्रीय मुद्दा रह सकता है। अमेरिकी रक्षामंत्री का यह दौरान काफी अहम समय में हो रहा है, जब 16 साल से संकटग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिका अभियान तेज कर रहा है, उसके सैनिक अफगानी फौज के सहायक के रूप में मोर्चे पर जाने वाले हैं। आतंकी हमलों का प्रतिरोध अमेरिकी फौज की प्राथमिकता है।

पेंटागन की ओर से कहा गया है कि मैटिस अपने इस यात्रा के दौरान मिस्र, जॉर्डन और कुवैत भी जाएंगे, जिसका मकसद मध्यपूर्व, पश्चिम अफ्रीका और दक्षिण एशिया के साथ साझेदारी को लेकर अमेरिका की स्थायी प्रतिद्धता को दोहराना है।

मैटिस सितंबर में भारत गए थे और वहां उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अफगानिस्तान समेत दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को मजबूती प्रदान करने को लेकर बातचीत की थी।

पाकिस्तान से आतंकवाद पैदा होने की समस्या को लेकर अक्टूबर में उन्होंने अमेरिकी सदन की सशस्त्र बल समिति से कहा था, हमें एक बार फिर इस रणनीतिक कार्य को पाकिस्तानियों के जरिए करने की कोशिश करने की जरूरत है और अगर हमारा प्रयास विफल रहा तो राष्ट्रपति ट्रंप जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं।

बैठक में जब यह सवाल किया गया था कि अगर पाकिस्तान से प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छिनने की जरूरत पड़ी तो क्या वाशिंगटन यह कार्रवाई करेगा? उन्होंने इसपर सकारात्मक जवाब देते हुए कहा था कि निश्चित रूप से करेगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान अगर आतंकियों को पनाह देना जारी रखता है तो उसे बहुत कुछ खोना पड़ेगा।

रपट के मुताबिक, अफगानिस्तान में इस समय तकरीबन 14,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

अफगानिस्तान अमेरिकी व नाटो सेना के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन ने कहा है कि 1,000 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की तैनाती अफगान फौज के सलाहकार के तौर पर मोर्चे पर की जाएगी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending