Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के प्रस्ताव को ठुकराया

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका ने बुधवार को बिना शर्त परमाणु कार्यक्रम पर छह पक्षीय वार्ता को दोबारा शुरू किए जाने के उत्तर कोरिया के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। यह प्रस्ताव सोमवार को उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु वार्ताकार री योंग हो ने अमेरिका के उत्तर कोरिया नीति मामले के पूर्व विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बोस्वर्थ के साथ सिंगापुर में हुई दो दिवसीय गैर आधिकारिक बैठक के बाद पेश किया था।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने सोमवार को इस प्रस्ताव पर कहा, “मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदू यहां अमेरिका, छह पक्षों का दृष्टिकोण हैं, जिसके अनुसार उत्तर कोरिया को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ 2005 के संयुक्त बयान से बंधे रहने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “लंबे समय से बॉल उनके पाले में रहा है, लेकिन हम निश्चित रूप से नए प्रस्ताव को खारिज करते हैं, जिसका कोई समर्थक नहीं है।”

इधर, सिंगापुर में री ने एक बार फिर उत्तर कोरिया के खिलाफ बड़े स्तर के युद्ध के खेल को समाप्त करने की मांग करते हुए अमेरिका पर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है।

यह पूछे जाने पर कि छह पक्षों की वार्ता के लिए उत्तर कोरिया की क्या पूर्व शर्ते हैं? इस पर री ने कहा, “यह पहली बार था, जब हमने बिना किसी शर्त के बातचीत की पेशकश की।”

छह पक्षों में रूस, चीन, जापान भी शामिल हैं। वार्ता की शुरुआत अगस्त 2003 में बीजिंग में हुई थी, लेकिन दिसंबर 2008 से यह रूका हुआ है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

गहरी नींद में थे लोग, तभी भूस्खलन से गांव पर आ गिरा पहाड़ का मलबा, 100 से ज्यादा की हुई मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन की घटना कथित तौर पर दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देश की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में घटी। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार तड़के 3 बजे करीब हुआ। इलाके के निवासियों का कहना है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है।

यह प्राकृतिक आपदा तब हुई, जब पूरा गांव अलसुबह करीब 3 बजे गहरी नींद में था और पहाड़ का मलबा गांव पर आ गिरा।ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि शुक्रवार तड़के पापुआ न्यू गिनी के एक सुदूर गांव में हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह इलाका पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकालम गांव में हुई है।

स्थानीय लोगों के हवाले से एबीसी ने जानकारी दी है कि इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मौत के आधिकारिक आँकड़ों की जानकारी नहीं दी है। सोशल मीडिया पर भी इस खौफनाक हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे बड़ी-बड़ी चट्टानों, पेड़ों और मलबे के नीचे से ग्रामीणों की लाशों को निकालते हुए दिखाया जा रहा है।

Continue Reading

Trending