Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अध्यक्ष बनने पर पोग्बा को बार्सिलोना में शामिल करूंगा : लापोर्टा

Published

on

बार्सिलोना,स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना,पूर्व अध्यक्ष जोआन लापोर्टा,अध्यक्ष पद के चुनाव,यूरोप के कई क्लबों

Loading

बार्सिलोना | स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष जोआन लापोर्टा ने मंगलवार को कहा कि अगर वह 18 जुलाई को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी होते हैं, तो फ्रांस के पॉल पोग्बा क्लब के लिए खेलते नजर आएंगे। पॉल पोग्बा फिलहाल इटली के युवेंतस क्लब के लिए खेलते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार लापोर्टा पूर्व में 2003 से 2010 के बीच बार्सिलोना के अध्यक्ष रह चुके हैं और इस बार के चुनाव में भी प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे हैं। पॉल पोग्बा पर इस बार यूरोप के कई क्लबों की नजर है और माना जा रहा है कि उनसे करार की घोषणा कर लापोर्टा ने भी चुनाव प्रचार के तहत बड़ा दांव फेंका है।
पोग्बा कितनी राशि में क्लब से जुड़ सकते हैं इसे लेकर कयास जारी हैं। उन्हें टीम में शामिल करने के लिए क्लब को 10 करोड़ डॉलर तक खर्च करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि लापोर्टा ने 2003 के चुनाव से पूर्व भी इसी प्रकार तब के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड के डेविड बेकहम से करार का वादा किया था।

बेकहम हालांकि तब रियल मेड्रिड से जुड़ गए, लेकिन लापोर्टा की उस घोषणा से रोनाल्डिन्हो जैसे स्टार खिलाड़ी के लिए क्लब के दरवाजे खुले और कई बदलाव के साथ बार्सिलोना आज अपने स्वर्णिम काल में है।

खेल-कूद

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज पर लगा 16 महीने का बैन, सट्टेबाजी में पाया गया है दोषी

Published

on

Loading

लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर सट्टेबाजी में दोषी पाए जाने के बाद 16 महीने का बैन लगाया गया है। कार्स पर 2017 से 2019 के बीच 303 क्रिकेट मैच पर 303 दांव लगाने का आरोप लगाया गया था। कार्स ने उन मैच पर दांव नहीं लगाया, जिनमें वह भाग ले रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ‘कार्स को 28 मई 2024 और 28 अगस्त 2024 के बीच किसी भी क्रिकेट में खेलने से निलंबित कर दिया जाएगा। बशर्ते कि कार्स अगले दो साल में भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के विपरीत कोई और अपराध न करें। उन्हें आगे कोई दंड नहीं भुगतना पड़ेगा।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘हम इन मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार विरोधी उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं करते हैं। हम क्रिकेट नियामक के फैसले और ब्रायडन के मामले में कम करने वाले कारकों पर उनके विचार का समर्थन करते हैं। उसने सहयोग किया है और अपने किए पर पश्चाताप भी जताया है। हम संतुष्ट हैं कि ब्रायडन ने इस उल्लंघन के बाद से पांच साल में विकास दिखाया है और अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बेहतर समझ प्रदर्शित की है।

ब्रायडन कार्स ने 2016 में डरहम के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने 2021 में एकदिवसीय मैच से इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और उनकी आखिरी उपस्थिति दिसंबर 2023 में हुई। उन्होंने 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।

Continue Reading

Trending