Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अतिरिक्त जिम्मेदारी से परहेज नहीं : शास्त्री

Published

on

कोलकाता,भारतीय क्रिकेट टीम,डायरेक्टर रवि शास्त्री,बांग्लादेश, पूर्व भारतीय कप्तान शास्त्री,बीसीसीआई

Loading

कोलकाता | भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने रविवार को कहा कि वह कोच के तौर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं लेकिन फिलहाल बांग्लादेश दौरे के लिए टीम को किसी कोच की जरूरत नहीं है। पूर्व भारतीय कप्तान शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमारे पास तीन कोच है। जरूरत पड़ने पर मैं भी कोच की भूमिका निभा सकता हूं। इस दौरे के लिए हमें किसी और कोच की जरूरत नहीं है।”

भविष्य में टीम के कोच और डायरेक्टर के तौर पर जिम्मेदारी निभाने के सवाल पर शास्त्री ने कहा, “दौरे से लौटने के बाद मैं बोर्ड से बात करूंगा। मैं इस जिम्मेदारी से खुद को अभी खारिज नहीं कर रहा। संभव है कि मैं और ज्यादा दिनों तक टीम से जुड़ा रहूं।” शास्त्री ने साथ ही कहा कि वह हाल में बनी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सलाहकर समिति से सलाह प्राप्त करने को लेकर सकारात्मक हैं। इस सलाहकार समिति में पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर. सौरव गांगुली और वी. वी. एस. लक्ष्मण को शामिल किया गया है।

शास्त्री के मुताबिक, “आप सलाहकार समिति में शामिल लोगों पर गौर करें। वह लंबे समय से क्रिकेट को अपना योगदान दे रहे हैं और वे भारतीय क्रिकेट को और आगे ले जाने में बड़ी भूमिता निभा सकते हैं। बांग्लादेश से लौटने के बाद मेरे पास उनके साथ बैठने और चीजों को वहां से आगे बढ़ाने का मौका होगा।” शास्त्री ने साथ ही माना कि टी-20 के बाद अचानक गेंदबाजों के लिए टेस्ट प्रारूप में ढलना मुश्किल होगा लेकिन वह जितनी जल्दी खुद को परिस्थिति के अनुसार बदलने में कामयाब होंगे, उतना ही टीम के लिए अच्छा होगा।

शास्त्री के अनुसार, “समय कम है और खिलाड़ियों को टी-20 प्रारूप से बाहर आकर मानसिक तौर टेस्ट के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। अच्छी बात यह है कि हमारे पास युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी गेंदबाज भी है। हमारे साथ हरभजन हैं। वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उनकी मौजूदगी से हमें गेंदबाजी में विविधता मिलेगी।” राहुल द्रविड को अंडर-19 और भारत-ए टीम का कोच बनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए शास्त्री ने कहा कि इससे युवा खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिलेगा। शास्त्री के अनुसार भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे को हल्के में नहीं ले रही। शास्त्री ने कहा, “हम अपने सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों की इज्जत करते हैं।”

खेल-कूद

IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंची RCB, चेन्नई का सफर खत्म

Published

on

Loading

बेंगलुरु। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने 9वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि आईपीएल के पहले फेज के दौरान आरसीबी ने 8 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, लेकिन वहां से लगातार 6 मैचों में जीत हासिल करके उन्होंने आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दिए 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। नतीजन, आरसीबी ने 27 रन से मैच अपने नाम कर लिया। चेन्नई की पारी की बात करें, तो अहम मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ पहली ही गेंद पर आउट हो गए. फिर डेरिल मिचेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

तीसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे को आउट करने के लिए फाफ डु प्लेसिस ने एक कमाल का कैच लपका और उन्हें 33(22) के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद रचिन रविंद्र 37 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. शिवम दुबे 15 गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल सैंटनर 3 और एमएस धोनी 25 रन पर आउट हुए. हालांकि रविंद्र जडेजा 42(22) रन पर नाबा4द लौटे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। ओपनिंग करने आए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि, कोहली अपने अर्धशतक से चूक गए, क्योंकि मिचेल सैंटनर ने उन्हें 47 के स्कोर पर ही चलता कर दिया। इसके बाद कप्तान फाफ 54(39) रन बनाकर रन आउट हो गए।

रजत पाटीदार 23 गेंद पर 41 रन पर पवेलियन लौटे. दिनेश कार्तिक 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद पर 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हुए। आखिर में कैमरन ग्रीन 38(17) के स्कोर पर नाबाद लौटे। इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 219 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था।

Continue Reading

Trending