Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

WPL 2023 Auction: आज 90 महिला खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, मिलेगी मोटी रकम

Published

on

WPL 2023 Auction

Loading

मुंबई। विश्व भर की महिला क्रिकेट टीमें इस समय भले ही दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप खेल रही हैं, लेकिन इन टीमों के खिलाड़ियों की नजरें आज सोमवार को मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर में होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए नीलामी पर टिकी होंगी।

आईपीएल की तर्ज पर पहली बार होने जा रही इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से अधिकतम 90 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकती हैं।

भारत सहित नीलामी में 15 देशों के खिलाड़ी शामिल

इस नीलामी से कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है तो कई गरीब खिलाड़ी भी मालामाल हो सकती हैं। बीसीसीआई यह इस लीग को आयोजित करा रहा है। इस लीग का आयोजन 04 से 26 मार्च तक होगा।

भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, जिंबाब्वे के खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि एसोसिएट देशों यूएई, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और यूएसए के आठ खिलाड़ी जुड़े हैं।

इन देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें

1- स्मृति मंधाना, बल्लेबाज, भारत

स्मृति फ्रेंचाइजी क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं और महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड जैसी लीगों में भी खेल चुकी हैं। स्मृति ने पिछले द हंड्रेड लीग में 151.79 के स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन बनाए थे और दूसरे नंबर पर रहीं थीं।

2- शेफाली वर्मा, बल्लेबाज, भारत

वह आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं और उन्होंने हाल ही में महिला टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। इससे उन्हें नीलामी में फायदा मिलेगा और फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़कर कप्तान भी बना सकती हैं।

3- हरमनप्रीत कौर, बल्लेबाज, भारत

वह भारतीय टीम की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्वकप खेल रही हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़कर उन्हें भी नियुक्त कर सकती हैं।

4- एलिसा हीली, विकेटकीपर बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया

वह बड़े छक्के लगा सकती हैं। वह बड़े मैच की खिलाड़ी हैं। 2020 टी-20 विश्वकप फ़ाइनल में एमसीजी में 88,000 दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन किया था। फ्रेंचाइजियों में उन्हें अपने साथ जोड़ने की हौड़ रहेगी।

5- मारीजाने कैप, ऑलराउंडर, दक्षिण अफ्रीका

वह अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाजों को चकमा दे सकती हैं। जरूरत पड़ने पर बड़े-बड़े छक्के लगाकर किसी भी गेंदबाज की लाइन और लैंथ को बिगाड़ सकती हैं। वह द हंड्रेड में लगातार दो खिताब जीते थे।

6- अमीलिया कर, ऑलराउंडर, न्यूजीलैंड

वह शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक से गेंदबाजी से भी टीम को मदद करती हैं। उनका महिला बिग बैश लीग में ब्रिसबेन टीम के साथ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने टीम के लिए 52 विकेट चटकाए थे।

महिला आईपीएल की पांच टीमें

यूपी वारियर्स

गुजरात जायंट्स

मुंबई इंडियंस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली कैपिटल्स

की-पॉइंट्स

1525 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना पंजीकरण कराया था।

409 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड, 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के नीलामी के लिए चयनित किए गए हैं।

24 खिलाड़ियों का आधार मूल्य सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये है जिसमें 14 विदेशी और 10 भारतीय हैं। इसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसा हीली, एलिसे पैरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डिएंड्रा डॉटिन आदि शामिल हैं।

ऐसी रहेगी नीलामी

12 करोड़ रुपये नीलामी में हर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए होंगे।

30 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अधिकतम 90 खिलाड़ियों को चुना जाएगा।

18 खिलाड़ियों से एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम बना सकती है। इसमें 12 भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ी होंगे।

5 विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है लेकिन पांचवां विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट देश होना चाहिए।

भारत की 41 वर्षीय लतिका कुमारी इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

3 खिलाड़ी शबनम, सोनम यादव और विन्नी सुजान 15 वर्ष की हैं और नीलामी में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।

22 कुल मैच खेले जाएंगे।

409 खिलाड़ियों ने 50, 40, 30, 20 और 10 लाख रुपये के अपने-अपने आधार मूल्य तय किए हैं।

पांच भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी जिन पर होगी नजर

1- श्रद्धा पोखरकर (महाराष्ट्र), तेज गेंदबाज, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये

बाएं हाथ की तेज गेंदबाज की सबसे बड़ी ताकत उनकी निरंतरता है। उन्होंने हालिया घरेलू सत्र में टी20 मैचों के दौरान 14 और वनडे मैचों के दौरान नौ विकेट लिए थे। टी20 मैचों में उनकी इकोनॉमी सिर्फ 5.68 है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सत्र के दौरान उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय दल से जोड़ा गया था।

2- तितास साधु (बंगाल), तेज गेंदबाज, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये

18 साल की वह तेज गेंदबाज हैं। वह हाल ही में भारत के अंडर-19 विश्व कप जीत की नायिका बनीं और उन्होंने लगभग हर मैच में नई गेंद के साथ भारत को शुरुआती सफलताएं दिलाई थीं। तितास ने इस टूर्नामेंट में छह विकेट लिए और 4.27 की इकॉनमी के साथ इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे कम खर्चीली गेंदबाज साबित हुईं।

3- जेसिया अख्तर (राजस्थान), बल्लेबाज, आधार मूल्य : 20 लाख रुपये

जेसिया अख्तर ने इस साल के सीनियर विमेंस टी20 में 138.57 के स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे। इसके बाद सीनियर विमेंस इंटर-जोनल टी20 टूर्नामेंट में भी उनके नाम 122 के स्ट्राइक रेट से 202 रन है। 34 साल की जेसिया ने 2023 सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में 501 रन बनाए और अपनी टीम राजस्थान को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था।

4- श्रेयंका पाटिल (कर्नाटका), ऑलराउंडर, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये

वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं। उन्होंने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में 15.71 के स्ट्राइक रेट से सात विकेट लिए। साउथ जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने जोनल टी20 टूर्नामेंट में आठ विकेट चटकाए थे।

5- श्वेता सहरावत (दिल्ली), बल्लेबाज, आधार मूल्य : 10 लाख रुपये

अंडर-19 टी20 विश्व कप में श्वेता ने टूर्नामेंट में अपने बल्ले से अहम मौकों पर योगदान दिया था। नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजियों का खासकर दिल्ली की टीम की उन पर नजरें रहेंगी।

क्रिकेट

ईशान-श्रेयस को लेकर BCCI सख्त, रणजी खेलना किया अनिवार्य; फॉर्म में वापसी के बाद ही होगी एंट्री

Published

on

BCCI is strict regarding Ishan-Shreyas made it mandatory to play Ranji

Loading

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लेकर सख्त फैसला लिया है। बोर्ड ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 16 फरवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होने को कहा है। यह फैसला तब लिया गया है जब ईशान किशन जैसे खिलाड़ी रणजी छोड़कर आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, श्रेयस को भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए रणजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला दिया

ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेले थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया।

भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को वापसी के लिए घरेलू स्तर पर कोई क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी नहीं खेली और अपनी टीम झारखंड से नहीं जुड़े और न ही उन्हें कोई जानकारी दी। कोच की सलाह को दरकिनार करते हुए ईशान बड़ौदा पहुंच गए और वहां हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते दिखे।

क्रुणाल और दीपक के लिए भी लागू नियम

बीसीसीआई की रणजी खेलने की सलाह सिर्फ ईशान और श्रेयस नहीं, बल्कि क्रुणाल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्लान में नहीं हैं। श्रेयस को खराब फॉर्म की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों से टीम से निकाल दिया गया। उन्हें भी अब यह फैसला मानना होगा।

BCCI के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा कि खिलाड़ी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपने मुताबिक नहीं चुन सकते। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल ही खेलना नहीं होता है। खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और क्रिकेट का भी हिस्सा बनना पड़ेगा और अपने राज्य की टीमों को भी तरजीह देनी होगी।

हार्दिक पांड्या को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिली है। वहीं, विराट कोहली जो कि निजी कारणों से टीम से बाहर हैं, उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा। वहीं, ईशान आईपीएल के इंतजार में बैठकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बोर्ड तक को यह नहीं बताया है कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending