Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तराखंडः विधायक मदन कौशिक धोखाधड़ी मामले में फंसे

Published

on

उत्‍तराखंड, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक धोखाधड़ी मामले में फंसे

Loading

उत्‍तराखंड, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक धोखाधड़ी मामले में फंसे

देहरादून। हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक एक विवाद में फंस गये हैं। कनखल के एक व्यापारी ने विधायक व उनके भाई पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग भी की है। पीडि़त व्यापारी का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वो अपने परिवार के साथ बुधवार को विधानसभा के बाहर धरना देगा। प्राप्त समाचार के अनुसार कनखल मनोहरपुरम कॉलोनी निवासी अनुज गर्ग की सिविल लाइंस रुड़की में मिठाई की दुकान है। पत्रकार वार्ता में कारोबारी ने बताया कि वर्ष 2008 में उनके परिवार ने भाजपा विधायक के साथ 50 प्रतिशत की साझेदारी में हरिद्वार में ज्वैलर्स शोरूम खोला था। परिवार का बंटवारा होने पर आधा हिस्सा उनके छोटे भाई अनुज के पास चला गया।

विधानसभा के सामने धरना देगा पीडि़त परिवार

छोटे भाई अनुज ने 60 लाख रुपये में अपना हिस्सा बेचने का प्रस्ताव विधायक के सामने रखा। आरोप है कि विधायक ने न तो भाई को रुपये ही लौटाये और न ही मेरे 25 फीसदी हिस्सेदारी का मुनाफा दिया। तीन साल से विधायक और उनका भाई कोई हिसाब किताब नहीं दे रहे हैं। रुपये मांगने पर विधायक और उनके भाई मुकेश कौशिक उन्हें धमकी दे रहे हैं। इसकी उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कारोबारी की पत्नी भारती गर्ग ने कहा कि विधायक के उत्पीड़न से परेशान होकर उनका परिवार बुधवार से विधानसभा सत्र के दौरान धरना देने को मजबूर होगा। कारोबारी अनुज गर्ग ने आरोप लगाया कि विधायक ने पार्टनरशिप की लिखापढ़ी में अपने भाई को आगे किया था। जबकि पूरा कारोबार वह खुद देखते हैं।

विधायक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट के जरिये उन्हें धमकी दिलवाई है। कारोबारी और उनकी पत्नी अपने दो बच्चों पर जान का खतरा देखते हुए अपने माता-पिता को कनखल छोड़ने पर मजबूर हुए। जबकि वह खुद, पत्नी और बच्चों के साथ रुड़की में ही रहते हैं। पुलिस से न्याय न मिलने पर नोटिस के अलावा उन्होंने विधायक को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

विधायक कहिन

कारोबारी की ओर से लगाए गए आरोपों के बारे में विधायक मदन कौशिक ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद और निराधार है। यह मुझे राजनीतिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की साजिश है। कारोबारी पर मानहानि का दावा किया जाएगा। मेरा कारोबारी से कोई लेनादेना नहीं है। छोटे भाई के साथ उनकी पार्टनरशिप है। कारोबारी ने खुद धोखाधड़ी की हुई है। एक कमेटी इस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending