Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्टिंग पर घमासान, देहरादून में धारा 144 लागू

Published

on

स्टिंग पर घमासान, देहरादून में धारा 144 लागू, मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग आपरेशन

Loading

स्टिंग पर घमासान, देहरादून में धारा 144 लागू, मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग आपरेशन

देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग आपरेशन पर प्रदेश की सियासी पार्टियां ही नहीं बल्कि समस्त उत्तराखंड की जनता भी सकते में आ गई है। एक समाचार चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए इस स्टिंग आपरेशन में सीएम हरीश रावत ने जो कहा वह अविश्वसनीय है। सीएम ने कहा कि यदि बागी विधायक चाहें तो वे वापिस पार्टी में शामिल हो सकते हैं, उन्हें जो विभाग चाहिए लेलें और 25 करोड़ तो क्या 30 करोड़ कमाकर ले जायें।

उधर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरीश रावत को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, उनकी सरकार अल्पमत में है। और यह सरकार कितनी भ्रष्ट है यह मुख्यमंत्री के स्टिंग से साफ जाहिर होता है। सीएम ने कितनी बेशर्मी से कहा है कि आएं और कमाकर ले जाये, मैं आंखें बंद कर लूंगा। यह उत्तराखंड की जनता से धोखा है। क्या यही सब देखने के लिए उत्तराखंड की जनता ने बलिदान दिया था। उत्तराखंड को लूट की मंडी बना दिया गया है। जिस जनता ने उन्हें अपना नेता चुना, आज वही नेता कह रहा है कि जिसको जो कमाना है कमा ले, मैं उसमें कोई दखलंदाजी नहीं करूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी कहा है कि हरीश रावत की सरकार अल्पमत में है और उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रति शासन लगाने की मांग भी की।

दूसरी ओर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर आदि शहरों में आज रात से धारा 144 लागू कर दी गयी है। विधायकों के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल आज राष्ट्रपति से मिला और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। भाजपा और बागी कांग्रेस विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की संलिप्तता दिखाने वाले स्टिंग आपरेशन के सामने आने के बाद वरिष्ठ भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने आज आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफिया खुले आम घूम रहे हैं।

यहां एक बयान में खंडूरी ने कहा, ‘उत्तराखंड में मौजूदा कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। विधायकों को धन के बल पर अपने पक्ष में लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय चारों तरफ शराब माफिया, खनन माफिया और भू माफिया खुले आम घूम रहे हैं और उन्होंने खुली लूट मचा रखी है। पौड़ी गढ़वाल से सांसद खंडूरी ने कहा कि इस सरकार की भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है और इसका फायदा उठाकर माफिया प्रदेश को लूट खसोट करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये उनकी तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2011 में एक सख्त लोकायुक्त कानून बनाया था जिसे विधानसभा से सर्वसम्मति से पारित करवा कर राष्ट्रपति को भेजा गया था जिसे उनकी सहमति भी मिल गयी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही उस पर रोक लगा दी।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending