Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखण्डः गेस्ट टीचरों के आंदोलन ने पकड़ा जोर

Published

on

उत्‍तराखण्‍ड में गेस्ट टीचरों का आंदोलन, परेड ग्राउंड में चल रहा आंदोलन, दस शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर

Loading

उत्‍तराखण्‍ड में गेस्ट टीचरों का आंदोलन, परेड ग्राउंड में चल रहा आंदोलन, दस शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर

परेड ग्राउंड में चल रहा आंदोलन

देहरादून। प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में अब जोर पकड़ लिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदेश भर से गेस्ट टीचर दून के परेड ग्राउंड पहुंचे। दस शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। अतिथि शिक्षकों की मांग है कि सभी 6214 पदों पर नियुक्ति की जाए और शिक्षकों का वेतन प्रति पीरियड की तुलना में 15 हजार रुपये महीनों फिक्स किया जाए। इस बीच शिक्षा विभाग ने 2258 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगने शुरू कर दिये हैं। पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 6214 अतिथि अध्यापकों की भर्ती की थी। भर्ती का आधार प्रति पीरियड 400 रुपये और अधिकतम 15000 रुपये मासिक देने का कांट्रेक्ट किया था। अहम बात यह है कि अधिकांश गेस्ट टीचर को सरकार ने एक धेला भी नहीं दिया।

इसके बावजूद गेस्ट टीचर नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गेस्ट टीचर्स का कहना है कि उन्हें प्रति पीरियड की तुलना में 15000 रुपये की रकम देने की बात कही गई थी, लेकिन अब शिक्षा विभाग मुकर रहा है। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश आर्य का कहना है कि सरकार ने यह फैसला क्यों बदल दिया। अध्यापकों की संख्या कम क्यों की गई है? इसका जवाब देना होगा और सभी अतिथि अध्यापकों को नौकरी पर लेना होगा। जब तक सरकार इस संबंध में फैसला नहीं करती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए धरनास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यहां पुलिस के जवानों के साथ ही आरएएफ की तैनाती भी की गई है।

उत्तराखंड

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन हुए 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है। स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending