Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

योगी सरकार ने पूरा किया वादा, 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ

Published

on

Loading

लखनऊ। भाजपा ने कृषि विकास का जो संकल्‍प लिया थे योगी सरकार ने उसे 4 साल में पूरा कर दिखाया । विधान सभा चुनाव में जारी भाजपा के लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र में किसानों से किए गए वादों को राज्‍य सरकार ने चार साल में पूरा कर दिया । 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये के ऋण मोचन से शुरू हुआ सिलसिला प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि और फसल बीमा योजना से लेकर रिकार्ड कृषि उत्‍पादन और देश में सबसे ज्‍यादा अनाज खरीद तक जारी है।

योगी सरकार ने प्रदेश में कृषि विकास की नई नींव रखी। कुछ साल पहले तक घाटे का सौदा मानी जाने वाली खेती को तकनीक के तालमेल से लाभ का सौदा बना कर किसानों को दोगुनी आय की सौगात दे दी। गन्‍ना किसानों को रिकार्ड भुगतान कर उनकी किस्‍मत बदल दी । राज्‍य सरकार ने 4 साल में 45.74 लाख गन्‍ना किसानों को 1 लाख 40 हजार करोड रुपये का भुगतान किया है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए गन्‍ना भुगतान के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक है।

बढ़ा उत्‍पादन किसान हुए खुशहाल
कृषि, किसान और खेतिहर मजदूर तीनों के विकास का वादा पूरा करते हुए योगी सरकार ने न सिर्फ रिकार्ड अनाज उत्‍पादन और खरीद का रिकार्ड बनाया बल्कि खरीद प्रक्रिया से बिचौलियों को बाहर करते हुए 72 घंटे में किसानों के खातों में सीधा भुगतान किया।

वर्षवार यूपी में कृषि उत्पादन
वर्ष 2014-2015 – 389.28 लाख मी0 टन
वर्ष 2016-2017 – 557.46 लाख मी0 टन
वर्ष 2018-2019 – 604.15 लाख मी0 टन
वर्ष 2019-2020 – 601.84 लाख मी0 टन
वर्ष 2020-2021 – 624.19 लाख मी0 टन

धान खरीद (विपरण वर्ष 2020-21)
कुल केन्द्रों की संख्या – 4,453
कार्यकारी लक्ष्य (लाख मी.टन) – 55.000000
किसानों की संख्या जिनसे खरीद हुई – 13,05,929
कुल खरीद (मी.टन) – 6684277.433290
कुल भुगतान हेतु धनराशि – 124918880242.07 रुपए

मक्का खरीद (विपरण वर्ष 2020-21)
कुल केन्द्रों की संख्या – 110
कार्यकारी लक्ष्य (लाख मी.टन) – 18.000000
किसानों की संख्या जिनसे खरीद हुई – 24,859
कुल खरीद (मी.टन) – 106412.680000
कुल भुगतान हेतु धनराशि – 1968634580 रुपए

गेंहू खरीद (विपरण वर्ष 2020-21)
कुल केन्द्रों की संख्या – 5678
किसानों की संख्या जिनसे खरीद हुई – 1298284
कुल खरीद (मी.टन) – 5641202.205260
कुल भुगतान हेतु धनराशि – 111411898765.17 रुपए

गन्‍ना भुगतान
अब तक कुल रू.137,891 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कराया जा चुका है।
पेराई सत्र 2019-20 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जा चुका है।
पेराई सत्र 2018-19 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जा चुका है।
पेराई सत्र 2017-18 के कुल देय गन्ना मूल्य रू. 35,463.71 करोड़ के सापेक्ष रू. 35,442.14 करोड़ का भुगतान कराया जा चुका है, जो कुल देय का 99.94 प्रतिशत है।

कृषि विकास की दिशा में योगी सरकार के बड़े कदम

गोवंश आधारित जीरो बजट खेती को मिला प्रोत्साहन
भदोही और गोरखपुर में वैटेनरी विश्वविद्यालय का प्रस्‍ताव
गन्ना और चीनी उत्पादन में उत्तरप्रदेश का देश में प्रथम स्थान
देश के कुल चीनी उत्पादन में लगभग 50% हिस्सेदारी
कोरोना काल में भी 119 चीनी मिलों का कराया सफल संचालन
रमाला, बागपथ चीनी मिल की पेराई क्षमता हुई 5,000 टीसीडी
पिपराइच, गोरखपुर में 5,000 टीसीडी क्षमता की नई चीनी मिल
मुंडेरवा, बस्ती में 5,000 टीसीडी पेराई क्षमता की नई चीनी मिल
91 चीनी मिलों को लॉकडाउन में सेनेटाइजर बनाने का लाइसेंस
गन्ना मिलों द्वारा 1500 करोड़ रुपए की बिजली का उत्पादन
मुंडेरवा, बस्ती में 5,000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल शुरू
पिपराइच में 5,000 टीसीडी का सल्फरलेस चीनी मिल शुरू

Continue Reading

नेशनल

अखिलेश यादव ने समझाई एग्जिट पोल्स की क्रोनोलॉजी, बोले- भाजपाई मीडिया भाजपा को 300..

Published

on

Loading

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद जारी हुए एग्जिट पोल के नतीजों में NDA को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि इंडी गठबंधन इन एग्जिट पोल्स के नतीजों को मानने को तैयार नहीं है। इंडी गठबंधन के तमाम नेता इन आंकड़ों को झूठा साबित करने में लगे हुए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एग्जिट पोल को झूठा ही बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी समझाई है।

अखिलेश यादव ने लिखा है ‘विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके। ⁠आज का ये भाजपाई एग्जिट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है। ⁠इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। ⁠इस एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं।’

अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि ‘⁠अगर ये एग्जिट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा वाले अपनों पर ही इल्जाम न लगाते। ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं। भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है। ⁠भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं।’

उन्होंने आगे लिखा है कि ‘इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।’ एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘Exit Poll का आधार EVM नहीं DM है। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता।’

Continue Reading

Trending