Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन ने रूसी डिफेंस लाइन को पहुंचाया बड़ा नुकसान, खारकीव से खदेड़ने का दावा

Published

on

Loading

कीव। रूस ने पिछले दिनों यूक्रेन के खारकीव से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का ऐलान किया था। उसके बाद से ही यूक्रेनी सेना आक्रामक है और तेजी से आगे बढ़ रही है। कुछ तस्वीरों में यह भी सामने आया है कि यूक्रेन की सेना ने रूसी डिफेंस लाइन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि यूक्रेन की सेना ने वेलिकी बुरलुक पर कब्जा जमा लिया है। यह कस्बा खारकीव से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो यूक्रेन और रूस की सीमा से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने चकालोवस्के कस्बे को भी रूसी मिलिट्री के कब्जे से वापस ले लिया है। इसके अलावा अब रणनीतिक रूप से अहम प्रांत इजियम पर सबकी नजरें हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को एक मैप जारी किया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि खारकीव के ज्यादातर हिस्से से रूस की सेना निकल गई हैं। उसके अलावा कोई टिप्पणी रूसी सेना की ओर से नहीं की गई थी।

यूक्रेन के टॉप कमांडर वलेरी जालुझिनयी ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, ‘हम खारकीव के दक्षिण और पूर्व में ही नहीं बल्कि उत्तर में भी बढ़ रही है। राज्य की सीमा तक पहुंचने के लिए अब 50 किलोमीटर तक की ही दूरी बची है।’

उन्होंने कहा कि अब तक हमने 3,000 स्क्वेयर किलोमीटर के इलाके को वापस ले लिया है और अब यह यूक्रेन के कंट्रोल में है। इस महीने की शुरुआत से हमारा इस इलाके पर नियंत्रण है।

कीव के बाद खारकीव से खदेड़ने का यूक्रेन का दावा

यूक्रेन की सेना का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हमारे नियंत्रण वाले इलाके में और इजाफा हो जाएगा। इसी साल मार्च में रूस की सेना को कीव से बाहर धकेलने के बाद से यूक्रेन की यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है।

कीव के बाद खारकीव यूक्रेन का सबसे अहम शहर माना जाता रहा है। बता दें कि फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था और करीबी 200 दिनों से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है।

लैंड वॉरफेयर पर अध्ययन करने वाले जैक वॉटलिंग ने कहा कि रूसियों का मनोबल बुरी तरह से गिर चुका है और अब वह नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूस की सेना फंसती दिख रही है और मुझे पूरा यकीन है कि खुद यूक्रेन को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी।

रूस ने बताया, क्यों खारकीव से अपने सैनिकों को बुलाया वापस

रूस ने शनिवार को कहा था कि वह खारकीव से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा क्योंकि उन्हें पूर्वी मोर्चे पर तैनात करना है। यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसकी सेना ने रूस को वापसी के लिए मजबूर किया है और बड़े पैमाने पर उसके हथियारों को भी नुकसान पहुंचाया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत में संसद भंग, सभी कानून और संविधान के कुछ अनुच्छेद निलंबित

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कुवैत के अमीर शेख मिशाल ने संसद को भंग कर दिया है। अमीर ने शुक्रवार को सरकारी टीवी पर एक संबोधन में इसकी घोषणा की। इसके अलावा अमीर ने देश के सभी कानूनों के साथ संविधान के कुछ अनुच्छेदों को चार साल तक के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सभी पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा। सरकारी टीवी के मुताबिक, इस दौरान नेशनल असेंबली की सभी शक्तियां अमीर और देश की कैबिनेट के पास होंगी।

एमीर ने सरकारी टीवी पर दिए अपने संबोधन में संसद भंग करने की घोषणा करते हुए कहा, “कुवैत हाल ही में बुरे वक्त से गुजर रहा है, जिसकी वजह से किंगडम को बचाने और देश के हितों को सुरक्षित करने के लिए कड़े फैसले लेने में झिझक या देरी करने के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में देश के कई डिपार्टमेंट्स में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। भ्रष्टाचार की वजह से देश का महौल खराब हो रहा है। अफसोस की बात ये है कि भ्रष्टाचार सुरक्षा और आर्थिक संस्थानों तक फैल गया है। साथ ही अमीर ने न्याय प्रणाली में भ्रष्टाचार होने की बात कही है।

कुवैत पिछले कुछ सालों से घरेलू राजनीतिक विवादों से घिरा रहा है। देश का वेल्फेयर सिस्टम इस संकट का एक प्रमुख मुद्दा रहा है और इसने सरकार को कर्ज लेने से रोका है। इसकी वजह से अपने तेल भंडार से भारी मुनाफे के बावजूद सरकारी खजाने में पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बहुत कम पैसे बचे हैं। कुवैत में भी दूसरे अरब देशों की तरह शेख वाली राजशाही सिस्टम है लेकिन यहां की विधायिका पड़ोसी देशों से ज्यादा पावरफुल मानी जाती है।

Continue Reading

Trending