Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

UAE ने मांगा दुबई में छिपे महाठग राशिद नसीम के अपराधों का ब्योरा, प्रत्यर्पण की कवायद तेज

Published

on

ED's swift action in Shine City scam

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महाठग साइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम के प्रत्यर्पण की कवायद तेज हो गई है। UAE (संयुक्त अरब अमीरात) की ओर से भगोड़े राशिद नसीम के अपराधों का ब्योरा मांगा है। अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW)की तरफ से यूएइ के पत्राचार के जवाब तैयार किया जा रहा है। EOW की ओर से विदेश मंत्रालय के जरिए दुबई में छुपकर बैठने वाले राशिद नसीम के प्रत्यर्पण के संबंध में पत्राचार चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार इसी संबंध में अब UAE ने मांगा है कि राशिद नसीम के खिलाफ कितने, कहां-कहां और कितने पैसों की ठगी का केस दर्ज है। इसके अलावा राशिद नसीम की केसों में कितनी भूमिका मिली है। इतना ही नहीं राशिद के पारिवारीजन और करीबियों के आपराधिक ब्योरा भी मांगा है। बता दे मामले में राशिद की पत्नी, भाई सहित अन्य करीबियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। ये आरोपित अभी जेल में बंद हैं।

पहले भी UAE ने अरबी में पत्राचार को भेजा था पत्र

वर्ष 2022 में इस संबंध में EOW ने शासन के जरिये विदेश मंत्रालय से राशिद नसीम के प्रत्यर्पण के लिए UAE से पत्राचार किया था। उसके बाद विदेश मंत्रालय ने UAE सरकार को पत्र भेजा था। पत्र में UAE सरकार को राशिद नसीम का पासपोर्ट निरस्त करते हुए भारत के सुपुर्द करने के लिए कहा गया था।यह पत्राचार अंग्रेजी में किया गया था।

इसके बाद UAE सरकार की ओर से जवाब आया था कि इस पत्राचार को अरबी में किया जाए। इसके बाद EOW की ओर से शासन के जरिए उसी पत्र को अरबी में ट्रांसलेट करवाकर UAE भेजा गया था। अभी तक राशिद के प्रत्यार्पण की कवायद जारी है।

दुबई में कारोबार में नया पार्टनर बना कारोबार भी बढ़ाया

महाठग राशिद नसीम ने दुबई जाकर खुद को ग्लोबल ब्रांड घोषित कर दिया था। पहले से दुबई से राशिद कई देशों में हीरे-सोने का व्यापार करता आया है। सूत्रों के अनुसार अभी उसने दुबई में हीरे-सोने के एक बड़े कारोबारी को अपना पार्टनर बनाया है।

अभी हाल ही में यह जानकारी भी EOW की खुफिया टीम ने हासिल किया है। बता दे कि वर्ष 2018 में उसने यूएसए, लंदन, न्यूजीलैंड, कनाडा, डेनमार्क, स्वीडन, आयरलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, नार्वे, स्विट्ज़रलैंड, फिनलैंड, मलेशिया, जार्जिया देशों में अपनी कम्पनियां शुरू करने का ऐलान किया था।

60 हजार करोड़ से अधिक ठगी, 50 से अधिक लोग गिरफ्तार

लोगों को प्लाट, रुपये दोगुना करने, सोने और हीरे में निवेश कराने एवं अन्य लुभावनी योजनाओं में फंसाकर 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने का आरोप है। राशिद नसीम की पत्नी और भाई समेत उसकी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी समेत करीब 50 आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं।

महाठग के खिलाफ देश भर में पांच हजार से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 400 से अधिक मुकदमे तो सिर्फ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में ही दर्ज हैं। इनकी जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है। इसके अलावा राशिद के खिलाफ ED भी काईवाई कर रही है।

राशिद नसीम प्रयागराज करेली के जीबीटी नगर का रहने वाला था। राशिद को वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद वह दुबई भाग गया था। अब सारा माल समेट कर वह दुबई से ठगी का नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिता लेने की फिराक में है।

राशिद के कर्मचारी ने ही ठगी का किया था राजफाश

डेढ़ साल पहले साल राशिद नसीम की कंपनी में काम करने वाले विजलेश केसरवानी ने पीड़ितों का एक संगठन तैयार किया था। इसके बाद संगठन की ओर से विजलेश ने प्रयागराज हाईकोर्ट में शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के निदेशक राशिद नसीम के खिलाफ 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी की रिट दायर की थी।

दर्ज मुकदमों का ब्योरा

500 से अधिक मुकदमें गोमतीनगर थाने में

करीब 400 मुकदमें EOW में

455 मुकदमों की कर रही जांच देश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे

पांच हजार करीब ठगी के शिकार लोग

10 लाख से अधिक इन पर दर्ज हैं मुकदमें

दोनों ठग भाई समेत कंपनी के 50 से अधिकारी और कर्मचारी

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending