Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा: जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार; एक बंदूक, 15 कारतूस बरामद

Published

on

arrested

Loading

दादरी (हरियाणा)। हरियाणा के चरखी दादरी के हड़ौदी गांव में बच्चे के जन्मदिन समारोह में हर्ष फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान हड़ौदी निवासी सुनील उर्फ राजा और रोहतक की नेहरू कॉलोनी निवासी नरेश पुत्र दयानंद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी नरेश से एक डोगा, 15 कारतूस और 7 खोल बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता पवन कुमर ने बताया कि अटेला पुलिस चौक टीम एएसआई अजीत सिंह की अगुवाई में 24 दिसंबर को अटेला बस अड्डा पर अपराध की रोकथाम के लिए मौजूद थी। उसी दौरान टीम को सोशल मीडिया पर एक फोटो और दो वीडियो वायरल हुए मिले। वीडियो हड़ौदी निवासी सुनील उर्फ राजा के बेटा के जन्मदिन समारोह के थे।

इनमें सुनील उर्फ राजा अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर अपने दोस्त नरेश की डोगा बंदूक से और हड़ौदी निवासी परमवीर अपनी पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा था। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था। पवन कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को मामले में कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह की टीम ने दो आरोपी सुनील उर्फ राजा और नरेश को काबू कर लिया। मामले की जांच अभी जारी है।

Continue Reading

अन्य राज्य

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक

Published

on

Loading

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

बता दें कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

Continue Reading

Trending