Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की कार बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हुई

Published

on

Loading

 

Damaged vehicles are seen at the scene of an explosion in Ankara, Turkey, Sunday, March 13, 2016. The explosion is believed to have been caused by a car bomb that went off close to bus stops. News reports say the large explosion in the capital has caused several casualties. (Selahattin Sonmez/Hurriyet Daily via AP) TURKEY OUT

अंकारा। दक्षिण-पूर्वी तुर्की में गुरुवार को पुलिस की कार में हुए बम विस्फोट में मरने वाले पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादोलू’ के मुताबिक, दियारबाकिर शहर में एक बस टर्मिनल के पास हुए इस बम विस्फोट में 13 पुलिकर्मियों सहित 27 लोग घायल हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक बख्तरबंद पुलिस वाहन के बस टर्मिनल के पास से गुजरने के दौरान विस्फोट हो गया था। घटनास्थल पर कई एंबुलेंसों को भेजा गया था। घायल पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए दियारबाकिर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय प्रसारक ‘सीएनएन तुर्क’ के मुताबिक, यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे आसपास के घरों की खिड़कियां तक टूट गईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।  प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू शुक्रवार को इस प्रांत का मुआयना कर सकते हैं। इस वाहन में पुलिस अधिकारी सवार थे, जो तैनाती के लिए दियारबाकिर जा रहे थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत में संसद भंग, सभी कानून और संविधान के कुछ अनुच्छेद निलंबित

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कुवैत के अमीर शेख मिशाल ने संसद को भंग कर दिया है। अमीर ने शुक्रवार को सरकारी टीवी पर एक संबोधन में इसकी घोषणा की। इसके अलावा अमीर ने देश के सभी कानूनों के साथ संविधान के कुछ अनुच्छेदों को चार साल तक के लिए निलंबित कर दिया है। इस दौरान देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सभी पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा। सरकारी टीवी के मुताबिक, इस दौरान नेशनल असेंबली की सभी शक्तियां अमीर और देश की कैबिनेट के पास होंगी।

एमीर ने सरकारी टीवी पर दिए अपने संबोधन में संसद भंग करने की घोषणा करते हुए कहा, “कुवैत हाल ही में बुरे वक्त से गुजर रहा है, जिसकी वजह से किंगडम को बचाने और देश के हितों को सुरक्षित करने के लिए कड़े फैसले लेने में झिझक या देरी करने के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में देश के कई डिपार्टमेंट्स में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। भ्रष्टाचार की वजह से देश का महौल खराब हो रहा है। अफसोस की बात ये है कि भ्रष्टाचार सुरक्षा और आर्थिक संस्थानों तक फैल गया है। साथ ही अमीर ने न्याय प्रणाली में भ्रष्टाचार होने की बात कही है।

कुवैत पिछले कुछ सालों से घरेलू राजनीतिक विवादों से घिरा रहा है। देश का वेल्फेयर सिस्टम इस संकट का एक प्रमुख मुद्दा रहा है और इसने सरकार को कर्ज लेने से रोका है। इसकी वजह से अपने तेल भंडार से भारी मुनाफे के बावजूद सरकारी खजाने में पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बहुत कम पैसे बचे हैं। कुवैत में भी दूसरे अरब देशों की तरह शेख वाली राजशाही सिस्टम है लेकिन यहां की विधायिका पड़ोसी देशों से ज्यादा पावरफुल मानी जाती है।

Continue Reading

Trending