Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आ गया Tata Neu सुपर ऐप, फ्लाइट बुकिंग से लेकर खाना ऑर्डर करने तक, चुटकियों में होंगे सारे ऑनलाइन काम

Published

on

Loading

टाटा ग्रुप (Tata Group) का ऑल-इन-वन ऐप Tata Neu लाइव हो गया है। यह एक सुपर ऐप है। कंपनी का यह ऐप अमेजन और रिलायंस, जियो प्लैटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देने वाला है। इस एक ऐप से यूजर ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड डिलिवरी, इन्वेस्टमेंट के साथ होटल और फ्लाइट बुकिंग भी कर सकते हैं। टाटा डिजिटल इस ऐप पर पिछले कई महीनों से काम कर रहा था। इस ऐप के साथ टाटा की एंट्री पेमेंट्स और फूड डिलिवरी के साथ दूसरे कई ऑनलाइन सेक्टर्स में भी हो गई है।

टाटा निउ लॉन्च के मौक पर टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन ने कहा कि Tata Neu एक काफी एक्साइटिंग प्लैटफॉर्म जहां एक पावरफुल ऐप में सारे ब्रैंड मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह टाटा की खूबसूरत दुनिया को एक्सप्लोर करने का बिल्कुल नया तरीका है। चंद्रशेखरन ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी गर्व महसूस होता है कि टाटा के भरोसेमंद ब्रैंड एयर एशिया, बिग बास्केट, क्रोमा, IHCL, QMIN, स्टारबक्स, टाटा 1mg, टाटा क्लिक, टाटा प्ले और वेस्टसाइड पहले से ही निउ पर मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस ऐप में जल्द ही विस्तारा, एयर इंडिया, टाइटन, तनिष्क और टाटा मोटर्स भी जुड़ जाएंगे।

सभी पेमेंट्स के लिए एक ऐप

इस ऐप में कंपनी टाटा पे (Tata Pay) सर्विस भी ऑफर कर रही है। इसके जरिए आप अपने ब्रॉडबैंड, बिजली, गैस, लैंडलाइन के बिल भरने के साथ ही डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको यूपीआई पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा। टाटा पे की सीधी टक्कर फोन पे और गूगल पे जैसे ऐप्स से है।

इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस

टाटा निउ ऐप यूजर्स को इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस से जुड़ी सर्विस भी देगा। इसमें इंस्टैंट पर्सनल लोन, बाई नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later), डिजिटल गोल्ड और इंश्योरेंस के साथ कई सर्विसेज मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी होम सिक्योरिटी और सिक्योर ऑनलाइन कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए भी कई ऑप्शन दे रही है।

खाना मंगाने भी करेगा मदद

टाटा का यह सुपर ऐप फूड डिलिवरी सर्विस भी देता है। इसमें ताज होटल ग्रुप के खाने का मेन्यू शामिल है। ऐप में फूड मेन्यू अभी सीमित है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में कंपनी अपने फूड मेन्यू में और ऑप्शन ऐड करेगी।

Neu Coins और फ्लाइट बुकिंग

टाटा निउ ऐप में Neu Coins फीचर भी दिया गया है। इन कॉइन्स को यूजर ऐप में या ऑफलाइन टाटा स्टोर्स से शॉपिंग करने के लिए रिडीम कर सकते हैं। अभी की बात करें तो टाटा निउ को स्टारबक्स, टाटा प्ले (IPL मैच के लिए) और यूटिलिटी बिल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 1 रुपये की वैल्यू वाले इन कॉइन्स को आप एयर एशिया की फ्लाइट बुक करने के लिए बिग बास्केट, क्रोमा, टाटा क्लिक, वेस्टसाइड या टाटा 1mg से ऑर्डर करने के लिए कर सकते हैं।

फ्री में देखें IPL

टाटा IPL 2022 का स्पॉन्सर है। ऐसे में कंपनी यूजर्स को फ्री में आईपीएल मैच का टिकट जीतने का मौका दे रही है। लाइन आईपीएल मैच फ्री में देखने के लिए आपको Tata Neu के इंस्टाग्राम हैंडल पर जाकर Neu Quiz का जवाब देना होगा। सवाल का सही जलाब देने वाले यूजर्स को मैच का फ्री टिकट मिलेगा।

नेशनल

मणिशंकर अय्यर के पाक प्रेम पर बीजेपी का पलटवार, कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बीजेपी ने मणिशंकर अय्यर के उस बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को सम्मान दिए जाने की जरुरत है क्योंकि उसके पास एटम बम है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंदशेखर ने कहा कि धीरे-धीरे कांग्रेस और राहुल गांधी की विचारधारा देश के सामने साफ हो रही है। इन लोगों की विचारधारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंकवादियों की समर्थक बन गई है। मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि ये लोग मणिशंकर अय्यर के बयान से खुद को अलग कर लेंगे। जैसे इन लोगों ने दिग्विजय सिंह के बयान से खुद को अलग कर लिया था।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ‘अब कांग्रेस भारत में आतंकवादी भेजने वाले पाकिस्तान को इज्जत देने की बात कर रही है। कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के साथ दिख रहा है और अब इसका एक और प्रमाण सामने आ गया।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गिड़गिड़ा रहा है।

पूनावाला ने मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर गांधी परिवार और कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस परिवार के करीबी मणिशंकर अय्यर जो कि पीएम मोदी को हटाने के लिए एक बार पाकिस्तान से मदद मांगने भी गए थे। अब वह पाकिस्तान की ताकत और उसके परमाणु बम को दिखा रहे हैं। मणिशंकर अय्यर, भारत में आतंकवादी भेजने वाले पाकिस्तान को इज्जत देने की बात कर रहे हैं, जबकि इसी कांग्रेस के नेता हमारी सेना के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। मणिशंकर अय्यर हमारी सेना के बंदूक लेकर घूमने, मोदी सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाने जैसे कदमों की बजाय यह चाहते हैं कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कदम न उठाए।’

बीजेपी प्रवक्ता ने कि कांग्रेस सरकार के समय मुंबई में 26/11 के भयानक आतंकी हमले के बाद भी मनमोहन सिंह की सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के बजाय उसे मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘उनकी सरकार के समय लगातार आतंकी घटनाएं होती थीं और भारत अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मदद की गुहार लगाया करता था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है, उसके बाद अब हालत यह हो गई है कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर गिड़गिड़ाना पड़ रहा है।’

Continue Reading

Trending