Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

यह कोई गलत बात नहीं है: इसरो जाने पर शरद पवार ने किया PM मोदी का बचाव

Published

on

Sharad Pawar defends PM Modi on ISRO visit

Loading

कोल्हापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ग्रीस से सीधा बेंगलुरु पहुंचे और इसरो कमांड सेंटर पर पहुंचकर वैज्ञानिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3 की चांद की सतह पर सफल लैंडिंग पर वैज्ञानिकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री के इस दौरे पर NCP सुप्रीमो शरद पवार का बयान सामने आया है।

क्या बोले शरद पवार?

शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी इसरो कमांड सेंटर का दौरा करने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करना देश के राजनेताओं पर निर्भर है।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, अगर प्रधानमंत्री बेंगलुरु गए हैं तो मेरे हिसाब से यह कोई गलत बात नहीं है। इसरो के वैज्ञानिकों ने देश का मान बढ़ाया है। वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करना राजनेताओं पर निर्भर है। वहां जाने के लिए किसी तरह के प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं है।

चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बाद बढ़ी देश की प्रतिष्ठा

पवार ने कहा कि चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद देश की ‘प्रतिष्ठा’ बढ़ी है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत ने पूरी दुनिया को दिखाया है कि चंद्रमा का बहुत बारीकी से अध्ययन किया जा सकता है।

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग कब हुई?

23 अगस्त को शाम छह बजकर चार मिनट पर चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका से वर्चुअली शामिल हुए। वे 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग में थे।

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending