Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गुना में पिल्ले के साथ क्रूरता, सिंधिया के ट्वीट पर सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन; आरोपी गिरफ्तार

Published

on

Scindia tweets to CM Shivraj on cruelty to puppy in Guna

Loading

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक युवक ने कुत्ते के बच्चे के साथ क्रूरता करते हुए उसे मौत के घाट उतारा दिया। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक यूजर की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए सीएम से ध्यान आकर्षित करने के लिए कहा है। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सीएम ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस मामले में पुलिस ने गुना स्थित राधापुर कॉलोनी निवासी आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया। घटना जिस जगह‎ हुई वहां लगे CCTV कैमरे में ‎पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। लोगों का कहना है कि ‎ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला‎ रखना और ज्यादा खतरनाक है। उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए।

मामला गुना जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक किसी दुकान के बाहर बैठा हुआ है और उसके आसपास कुत्ते के छोटे-छोटे बच्चे घूमते रहे हैं। उनमें से बच्चे को उक्त युवक बेरहमी से जमीन पर पटकता है और उसके बाद खड़ा होकर पूरी ताकत से उसपर कूद जाता है। ये पूरा घटनाक्रम सामने किसी मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

इस पर किसी ने ट्वीट किया और उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध्या ने मुख्यमंत्री शिवराज को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। जवाब में सीएम शिवराज ने कहा कि हम इस तरह के कृत्य की निंदा करते हैं और जिम्मेदार व्यक्ति को इसके परिणाम भुगतने होंगे। उक्त वायरल वीडियो गुना की सुभाष नगर कॉलोनी का बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, आगरा में 48 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का औसत तापमान 45 डिग्री के करीब है। यूपी के आगरा में तापमान सबसे ज्यादा 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं मथुरा में तापमान 47.5 जबकि झांसी में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री तक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया। जबकि राजस्थान और पंजाब में तापमान 46 डिग्री तक रहा। मध्य प्रदेश के दतिया में तापमान 47.5 डिग्री रहा, वहीं हरियाणा के नूह में पारा 47.2 तक पहुंच गया था। जबकि राजस्थान का गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 46.7 डिग्री रहा। जबकि बिहार के बक्सर में 44.9 तो चंडीगढ़ में पारा 44.2 तक पहुंच गया।

राजधानी दिल्ली का हाल सबसे ज्यादा बेहाल देखने को मिला जहां कई इलाकों में तापमान सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जाफरपुर और पीतमपुरा में 47 डिग्री जबकि आया नगर 46 सेल्सियस तक तापमान रहा। इसके अलावा एनसीआर नोएडा का तापमान 45.9 डिग्री, गुरुग्राम का तापमान 45.1, गाजियाबाद में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की मानें तो आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को लू का प्रभाव देखने को मिलने वाला है। गर्म हवाएं 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार चलने वाला है। गर्म हवाओं को लेकर IMD ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। वहीं बुधवार और गुरुवार को लू को लेक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Continue Reading

Trending