Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं। इस केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन पर रिश्वत लेने और गवाह को जान से मारने की धमकी देने समेत कई आरोप लग रहे हैं। उन पर लगे सभी आरोपों के बाद एनडीपीएस में ही उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। इस नए खुलासे के बाद अब उनके पद से खतरा मंडराने लगा है। इस बीच समीर वानखेड़े ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया है।

समीर वानखेड़े ने अपने हलफनामे में कहा, “एक जाने-माने नेता मुझपर निजी हमले कर रहे हैं। मेरी नजर में इसकी वजह यह है कि उनके एक रिश्तेदार को इसी साल एनडीपीएस केस में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत मिल गई थी। उस समय से मुझपर और मेरे परिवार पर निजी रंजिश में हमले किए जा रहे हैं। बता दें कि समीर खान नवाब मलिक के दामाद हैं, जिन्हें इसी साल गिरफ्तार किया गया था और सितंबर में बेल पर रिहा किया गया है।

वानखेड़े ने हलफनामे में आगे लिखा, “मुझे गिरफ्तार करने और मेरी सेवा से हटाने की धमकी दी गई। मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए हर उस चीज का सामना करने के लिए तैयार हूं जो कानून में है। इस मामले में अत्यधिक प्रभावशाली लोग शामिल हैं, इसलिए मैं अदालत से निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच की पवित्रता को बनाए रखने और संरक्षित करने के लिए उचित आदेश देने का अनुरोध करता हूं, जिसमें किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, ”वे मेरे परिवार को, मेरी मरी माता और पिता को टारगेट कर रहे हैं। आज, उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। वे अधिकारियों, पंच गवाहों और उनके परिवार के सदस्यों को धमका रहे हैं। इस संबंध में एक पंच पहले ही शिकायत दर्ज करा चुका है।”

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending