Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

फिल्मी नहीं, फरीदाबाद में पड़ी असली रेड; घर की दीवार से मिले 3 करोड़ रुपये

Published

on

Rs 3 crore found in a raid in Faridabad

Loading

फरीदाबाद। 2018 में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ 1981 में लखनऊ में पड़े एक हाई प्रोफाइल आईटी के छापे की सच्ची घटना पर आधारित थी। इसी तरह की एक सच्ची रेड हरियाणा के फरीदाबाद में की गई। ये रेड जीएसटी विभाग ने की।

गुरुवार देर रात जीएसटी विभाग की टीम ने सेक्टर 9 में रहने वाले एक उद्योगपति के निवास पर रेड की। उद्योगपति पर आरोप है कि ये बिना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए कंपनी का काम कर रहा है।

जीएसटी विभाग की टीम को घर पर रेड के दौरान 3 करोड़ रुपये कैश मिला। उद्योगपति ने अपने घर में दीवारों के अंदर जगह तैयार कर 3 करोड़ रुपये छुपाए हुए थे। सीजीएसटी की टीम ने इनकम टैक्स की टीम को बुलाकर कैस सौंप दिया है। उद्योगपति ने सेक्टर 6 में एक फैक्ट्री बनाई हुई है। आरोप है कि उद्योगपति जीएसटी की चोरी कर रहा था।

बताया जा रहा है कि उद्योगपति की फैक्ट्री जिले के सेक्टर 6 में स्थित है। इस फैक्ट्री में हैंड टूल्स बनाए जाते हैं। जानकारी के अनुसार, उद्योगपति के घर की दीवार तोड़कर ये कैश बरामद किया गया है। कैश को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगवाई गई थी।

फिलहाल जांच जारी है। अब इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है। सीजीएसटी की टीम ने इनकम टैक्स की टीम को केस हैंड आवर कर दिया है।

नूंह में भी कुछ दिन पहले पड़ी थी रेड

बता दें हरियाणा के नूंह जिले के वार्ड नंबर 6 में भी 22 मार्च को को आयकर विभाग की टीम ने पशु व्यापारी उमर मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद के घर पर छापेमारी की थी। ये रेड करीब दो दिन तक चली थी।

Continue Reading

प्रादेशिक

कोटा में बिहार के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कर रहा था JEE की तैयारी

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में बिहार के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम आयुष है। वो कोटा में रहकर jEE की तैयारी कर रहा था। मृतक के परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया।

जांच अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि रविवार की रात बिहार के मोतिहारी निवासी कोचिंग छात्र आयुष जायसवाल ने रोशनदान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जब छात्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया। इस मामले की महावीर नगर थाना पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दें कि कोटा में लगातार कोचिंग स्टूडेंट्स खुदकुशी कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस जागरूकता फैलाने में जुटी है। कोचिंग संस्थानों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।

Continue Reading

Trending