Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने बताया नवरात्रि में क्यों कठिन है सूरत आना, लगे ठहाके

Published

on

पीएम मोदी

Loading

सूरत। पीएम मोदी आज गुजरात के सूरत जिले में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिन के गुजरात दौरे की शुरुआत सूरत से की जहां उन्होंने 3400 करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नवरात्रि और सूरत को लेकर कुछ ऐसा कहा कि पूरा जन समुदाय हंस पड़ा।

पीएम मोदी ने भाषण के शुरुआत में लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और फिर यहां के स्वादिष्ट खानपान की ओर इशारा करते हुए कहा, ”वैसे नवरात्रि के समय मेरे जैसे व्यक्ति के लिए सूरत आना आनंदायक है, अच्छा लगता है लेकिन नवरात्रि का व्रत चल रहा हो तब सूरत आना कठिन लगता है। सूरत आओ और सूरती खाना खाए बिना जाओ….। इस दौरान पीएम मोदी हंसते रहे तो लोगों की भीड़ ने एक साथ ठहाका लगाया।

यह भी पढ़ें

गर्भपात पर SC का अहम फैसला- ऐसा करना माना जा सकता है रेप

देश के आठ राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, 250 के करीब हिरासत में

अपने संबोधन में सूरत को श्रम का सम्मान करने वाला शहर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे तेज गति से विकास करने वाले शहरों में इसकी चर्चा होती है।

सूरत की खास बातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हिन्दुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा जिसके लोग सूरत की धरती पर ना रहते हों। एक प्रकार से यह मिनी हिन्दुस्तान है। सूरत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है।

उन्होंने कहा यहां टैलेंट की कद्र होती है, प्रगति की आकांक्षाएं पूरी होती हैं। आगे बढ़ने के सपने साकार होते हैं। जो सबसे बड़ी बात जो विकास की दौड़ में पीछे छूट जाता है यह शहर उसे ज्यादा मौका देता है। उसका हाथ थामकर आगे ले जाने का प्रयास करता है। सूरत की यही स्प्रिट आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत के लिए बड़ी प्रेरणा है।” बता दें कि पीएम मोदी करीब 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात लेकर दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं।

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। सुबह सूरत हवाईअड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी ने शहर के घोडादरा से लिंबायत इलाके तक 2.5 किलोमीटर के रोड शो का नेतृत्व किया।

कार के अंदर बैठे प्रधानमंत्री ने सुबह से ही सड़क को दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सुबह से ही उनके स्वागत के लिए लोग सड़क किनारे खड़े दिखे। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी केवल धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं : प्रियंका गांधी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की सच्चाई लोगों के सामने आ गई है, क्योंकि वह अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट नहीं मांग सकते। वह केवल धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं। वह केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज में नफरत फैलाते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने काम किया होता, सड़कें बनाई होतीं, स्कूल, अस्पताल और उद्योग लगाए होते तो वह इन मुद्दों के आधार पर वोट मांगते। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने शासन के 10 वर्षों में पीएम मोदी ने गरीबों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने केवल और केवल नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और नफरत का उपहार देश की जनता को दिया है। कांग्रेस का मानना है कि हमारे देश का निर्माण प्रेम, अहिंसा और सत्य के आधार पर हुआ और सभी देशवासी भाई-बहन हैं।

उन्होंने पीएम मोदी पर देश के संसाधनों को कुछ दोस्तों को देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। देश की जनता जाग चुकी है। वह नफरत नहीं चाहती, वह रोजगार और विकास चाहती है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोगों से बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार लाओ जो ईमानदारी और लोकतंत्र की राजनीति को फिर से स्थापित कर सके। आपको यह तय करना होगा कि क्या आप ऐसा नेता चाहते हैं जो कभी किसी गरीब के घर नहीं गया या ऐसा नेता जो चार हजार किमी चलकर गरीबों से मिला हो। क्या आपको ऐसा नेता चाहिए जो झूठ बोलता हो या ऐसा नेता चाहिए जो सच्चाई के रास्ते से कभी पीछे न हटे।

Continue Reading

Trending