Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी की मां की तबियत स्थिर, देशभर में हो रहा है हवन-पूजन

Published

on

PM Modi mother ill

Loading

अहमदाबाद। पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबियत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। कल बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी की मां की तबियत ख़राब, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती

स्ट्रेस और डिप्रेशन से बचना चाहते है तो खूब करें आउटिंग, हालिया अध्ययन में किया गया दावा

मां की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही पीएम मोदी मां से मिलने के अहमदाबाद पहुंचे और अस्पताल पहुंचकर मां का हाल जाना। अस्पताल के बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल उनकी तबियत स्थिर बनी हुई है।

देश भर से पीएम मोदी की मां हीराबेन के लिए दुआओं का दौर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने हीराबेन की तबियत में सुधार के लिए कामना की है।

रिपोर्ट नॉर्मल, 24 घंटे रहेगी निगरानी

पीएम मोदी की मां हीराबेन की ब्लड प्रेशर, 2 डी इको और सीटी स्कैन के रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं लेकिन इसके बाद भी उनके स्वास्थ्य की अगले 24 घंटे सतत निगरानी रहेगी। उम्मीद है कि गुरुवार दोपहर तक अस्पताल की ओर से आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा सकता है।

सांस लेने में तकलीफ

प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हालत स्थिर है। डॉक्टर की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

देशभर में की जा रही पूजा और अनुष्ठान

पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए देशभर में अनुष्ठान किए जा रहे हैं। काशी में महामृत्युंजय जाप किया गया, वहीं जगह-जगह हवन भी हुए। लोगों का कहना है कि पीएम ने अपने सब कुछ देश को समर्पित कर दिया है तो यह हमारी जिम्मेदारी दी है कि उनकी माताजी की स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें।

PM Modi mother health stable, PM Modi mother health, PM Modi mother health latest news,

Continue Reading

नेशनल

दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दें केजरीवाल: बीजेपी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय पानी की भारी किल्लत हैं। इस मुद्दे पर वहां पर सियासत भी खूब देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीते 2 दिनों से लगातार बीजेपी पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी की ओर से आईटीओ स्थित शहीदी पार्क के पास केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर आप दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दे दो।

बीजेपी ने आगे कहा कि पंजाब में अभी मतदान होना है, इसलिए वहां सहानुभूति वोट पाने के लिए केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से डर लगता है क्योंकि उन्हें शीशमहल की सुविधाओं की आदत हो गई है और तिहाड़ जेल में उन्हें वह सारी सुविधाएं नहीं मिलती है, जिसकी व्यवस्था उन्होंने अपने लिए शीशमहल में की हुई है।

उन्होंने कहा कि इसी कारण केजरीवाल अलग-अलग प्रकार के बहाने ढूंढते हैं। कभी कहते हैं कि उन्हें चुनाव में प्रचार करना है तो कभी कहते हैं कि उनकी तबियत खराब है। तिहाड़ जेल का प्रशासन तो उन्हीं की दिल्ली सरकार के अधीन आता है और केजरीवाल के मंत्री ही तिहाड़ जेल का प्रशासन चलाते हैं। अगर तिहाड़ जेल के अंदर उनके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की जा रही है तो इसके लिए उनकी अपनी सरकार और उनके अपने ही मंत्री जिम्मेदार हैं।

तिहाड़ जेल में अच्छे डॉक्टर हैं, एम्स एवं अन्य अस्पतालों के साथ भी उनका टाइअप है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पानी के संकट के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी संकट के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं है।

Continue Reading

Trending