Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, कई उड़ानें रद्द; खाने के लिए दिया जा रहा समोसा और कोल्ड ड्रिंक

Published

on

Passengers upset at Delhi airport, many flights cancelled

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में भीषण कोहरे का असर फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। इससे हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से ट्रेनें दिल्ली देरी से पहुंच रही हैं। वहीं, दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स डाइवर्ट हो रही हैं और कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं। लोगो को कई कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। खाने के नाम पर उन्हें एक समोसा और कोल्ड ड्रिंक दी जा रही है।

यात्रियों का कहना है की उन्हें चेक इन कर के अंदर बुला लिया जा रहा लेकिन अंदर बैठने की भी जगह नहीं है। अगर उड़ने विलंबित है तो उन्हें पहले ही सूचित किया जाना चाहिए, जबकि उन्हें एयरपोर्ट पर ही 10 घंटे इंतजार करने के बाद उड़ान रद्द की जा रही है।

इतनी उड़ानें हुईं कोहरे का शिकार

जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुल 147 उड़ान विलंब की चपेट में रही। आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) पर आगमन व यहां से प्रस्थान करने वाली घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर इसका असर देखने को मिला। बीते दिनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की तुलना में घरेलू उड़ानों पर ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान की बात करें तो कुल 27 उड़ानों में देरी हुई।

20 उड़ानों ने देरी से प्रस्थान (Departure) किया और सात उड़ानों का देरी से आगमन (Arrival) हुआ। रियाद, मिलान, फ्रेंकफर्ट, जेद्दाह, दुबई, ढाका आदि उड़ानों में विलंब देखने को मिला।

120 घरेलू उड़ानों में विलंब देखा गया। 65 उड़ानों ने देरी से प्रस्थान किया तो 55 उड़ानों का देरी से आईजीआई एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। विलंब होने वाली उड़ानों में लेह, बिलासपुर, पटना, बागडोगरा, अहमदाबाद, वडोदरा की उड़ान शामिल हैं।

यहां के लिए उड़ानें रद्द

खराब मौसम व आपरेशन से जुड़े कारणों की वजह से कुल्लू व चंडीगढ़ की उड़ान रद्द हुई। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कोई रद नहीं हुई।

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending