Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

न्यूज इंडिया के नेशनल हेड चंद्रसेन वर्मा को मिल्ली फाउंडेशन ने किया सम्मानित

Published

on

Loading

लखनऊ। ‘सांप्रदायिक सौहार्द वक्त की जरूरत’ विषय पर मिल्ली फाउंडेशन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय मसीह समाज के फाउंडर आचार्य विकास मसीह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध बार हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट आर के चौधरी ने की।

देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह सेमिनार हुआ। सेमिनार में कार्यक्रम के संयोजक सलाउद्दीन शिबू ने कहा के वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना वक्त की जरूरत है और इसीलिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पत्रकारों समाजसेवियों और नागरिकों का अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय चैनल न्यूज़ इंडिया के नेशनल हेड डॉ चंद्रसेन वर्मा को भी समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। डा. चंद्रसेन वर्मा की ओर से न्यूज इंडिया के एसोसिएट एडिटर शेखर आनंद त्रिवेदी ने इस सम्मान को स्वीकार किया।

कार्यक्रम में शाकिर हाशमी वरिष्ठ पत्रकार, हसीब खान समाजसेवी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, पत्रकार अमन अब्बास मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल हुए। सेमिनार में सोशल एक्टिविस्ट और तमाम संस्थाओं के लोगों को भी सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश

‘किसी और से बात करने लगी थी इसलिए गोली मार दी’, बिजनौर के कम्यूटर सेंटर में शिक्षिका के साथ सनसनीखेज वारदात

Published

on

Loading

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर महिला टीचर को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला टीचर वहीं गिर पड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल महिला टीचर की पहचान बिजनौर शहर के चौधरियान मोहल्ला निवासी कोमल देवल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10:35 बजे नूरपुर रोड स्थित आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर में एक अध्यापिका को सेंटर में ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी।

सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायल अध्यापिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी छात्र प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है।

23 वर्षीय प्रशांत लंबे समय से 25 वर्षीय शिक्षिका कोमल देवल को पसंद करता था। उसने अपनी भावनाओं का इजहार भी किया था लेकिन कोमल ने आरोपी को समझाया था कि ये गलत है और वह इन सब चीजों पर ध्यान देने के बजाए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं माना। प्रशांत ने बताया कि कोमल किसी और से बात करने लगी थी इसी वजह से गुस्से में आकर उसने उसे गोली मार दी।

Continue Reading

Trending