Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर में मोबाइल फोन सेवा बहाल

Published

on

Loading

कश्मीर में मोबाइल फोन सेवा बहाल

श्रीनगर| कश्मीर घाटी में 20 दिन बाद बुधवार को विभिन्न सेवा प्रदाताओं की मोबाइल फोन सेवा बहाल कर दी गई। यह फैसला घाटी में सामान्य होते हालात के मद्देनजर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया, “यह फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया कि आम आदमी को किसी तरह की असुविधा न हो। घाटी में लगभग 20 दिनों तक मोबाइल फोन सेवा स्थगित रखने का निर्णय इसलिए लिया गया था, ताकि असामाजिक तत्व अफवाहें न फैला सकें।”

उन्होंने कहा, “घाटी में हालात समान्य हो रहे हैं, जिसे देखते हुए हमने मोबाइल फोन सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है।”

घाटी में हालांकि मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा अभी स्थगित रहेगी।

जम्मू क्षेत्र में यह मंगलवार को बहाल की गई।

पिछले 20 दिनों से घाटी में केवल भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा प्रदत्त पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा ही काम कर रही थी, पर इन पर भी इंटरनेट सुविधा नहीं थी।

प्रशासन के अनुसार, मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बहाल करने का निर्णय अगले दो-तीन दिनों में लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending