Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शादी के बंधन में बंधे विधायक भव्य बिश्नोई और IAS परी, आदमपुर में होगा आशीर्वाद समारोह

Published

on

MLA Bhavya and IAS Pari get married

Loading

हिसार (हरियाणा)। पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई शुक्रवार की रात शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में आईएएस परी के संग फेरे लिए। रीति रिवाज के अनुसार शादी की रस्मों को पूरा किया। इस मौके पर दोनों परिवारों के लोग उपस्थित रहे।

उदयपुर पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में दोनों परिवारों के अलावा चुनिंदा लोग ही आमंत्रित किए गए थे। 24 दिसंबर को पुष्कर में भी रिस्पेशन कार्यक्रम रहेगा। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई की ओर से 26 दिसंबर को आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,  कुछ केंद्रीय मंत्री, सीएम मनोहर लाल, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राजस्थान के विधायकों सहित अन्य वीआईपी लोगों के आने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। अधिकारियों ने आदमपुर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

देसी घी की जलेबी से होगा स्वागत

आदमपुर में आयोजित होने वाले समारोह के लिए पिछले दस दिन से तैयारी चल रही है। जिसमें मंडी के सभी शेड बुक किए गए हैं। लड्डू, बरफी, गुलाब जामुन, जलेबी, तैयार की जा रही हैं। देसी घी की जलेबी से मेहमानों का स्वागत होगा। जिसमें वीआईपी लोगों तथा वीवीआईपी लोगों के लिए दो अलग शेड बुक रहेंगे।

अन्य लोगों के लिए करीब 30 स्थानों पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर भव्य-चैतन्य की दादी जसमा देवी, पिता कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका बिश्नाई, ताऊ चंद्रमोहन, विधायक दूड़ाराम बिश्नोई सहित अन्य परिवार के लोग उपस्थित रहेंगे।

Continue Reading

अन्य राज्य

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक

Published

on

Loading

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

बता दें कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

Continue Reading

Trending