Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

कांग्रेस अधिवेशन में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- 56 इंच का सीना है तो दिलाएं चीन से हमारी जमीन

Published

on

Mallikarjun Kharge in Congress 85th Plenary session chhattisgarh

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जारी कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन के आज दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ईडी से पड़वाए गए छापे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन को रोकने के लिए ईडी से छापे पड़वाए गए,  जिसका कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि आज देश कठिन चुनौतियों से जूझ रहा है।

नोटबंदी और जीएसटी को लेकर सरकार पर साधा निशाना

खरगे ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से बनाई गई और गलत तरीके से लागू की गई जीएसटी ने छोटे उद्योगों और व्यापारियों को चौपट कर दिया। वहीं, नोटबंदी ने करोड़ों मजदूरों को दर-बदर की ठोकर खाने को मजबूर कर दिया। दवा के लिए लोग भटकते नजर आए। यहां तक कि अंतिम संस्कार करने के लिए भी लोग लाइन में लगे हुए नजर आए।

युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई बढ़ रही है। अमीर और गरीब के बीच खाईं बढ़ती जा रही है। आज हालत यह है कि गरीब और मध्यम वर्ग काफी परेशान है।

भारत-चीन सीमा पर सरकार की दिखी नाकामी

खरगे ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि चीन हमारी सीमा में घुसा नहीं, वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री एस  जयशंकर कह रहे हैं कि हम चीन से लड़ नहीं सकते, क्योंकि वह हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

56 इंच का सीना है तो दिलाएं चीन से हमारी जमीन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ”हम पीएम मोदी का 56 इंच का सीना तभी मानेंगे, जब आप हमारी जमीन को चीन के कब्जे से वापस दिला देंगे।” उन्होंने कहा, ‘यह केवल कांग्रेस में ही संभव है कि एक साधारण व्‍यक्‍त‍ि जो कभी ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष था, आज भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष निर्वाचित हो गया। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा सबूत है।”

ध्वराजारोहण कर पार्टी अधिवेशन की शुरुआत

इससे पहले खरगे ने ध्वजारोहण कर पार्टी के 85वें अधिवेशन की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

तीन प्रस्ताव किए जाएंगे पेश

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज पूर्ण सत्र में 3 प्रस्ताव लाए जाएंगे- राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय। वहीं, कल रविवार को किसान और कृषि, युवा और रोजगार और सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर आधारित प्रस्ताव लाए जाएंगे।

राहुल गांधी पर है देश की निगाहें

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। यह अधिवेशन तब हो रहा है जब देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। किसान, मजदूर बेहाल हैं। पड़ोसी देशों से हमारे रिश्ते ठीक नहीं है, ऐसे में देश की निगाहें राहुल गांधी जी पर हैं।”

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा, खदान में बस गिरने से 15 की मौत, कई घायल

Published

on

Loading

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के खदान में गिर जाने से उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई। ये बस केडिया डिस्टलरी के लगभग 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही थे। मामले में बस चालक पर 3 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद से आक्रोशित अन्‍य कर्मचारियों ने कंपनी में काम बंद कर दिया है। हादसे पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने शोक जताया है।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के तहत खपरी गांव के पास मुरम (लाल मिट्टी) की एक खदान में बस गिर गई। वहीं बस गिरने की वजह से उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई है और कई सारे लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी। उस दौरान बस में 30 से अधिक कर्मचारी सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे उस समय हुई, जब बस खपरी गांव के करीब पहुंची और अनियंत्रित होकर मुरम खदान में गिर गई। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है तथा खदान से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुःख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, दुर्ग जिले में हुए बस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रशासन हरसंभव मदद उपलब्ध करा रहा है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में कई कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

Continue Reading

Trending