Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होगी रविदास की जन्मस्थली

Published

on

Loading

सतना| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के मैहर में संत रविदास के मंदिर के शिलान्यास समारोह में घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में संत रविदास की उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित जन्मस्थली को भी शामिल किया जाएगा। लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले रविदास मंदिर के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को कहा कि संत रविदास की जयंती पर 22 फरवरी को मैहर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन भी होगा।

ज्ञात हो कि राज्य में बुजुर्गो को विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना चला रही है। इसके तहत यात्रा के दौरान सारी सुविधाएं राज्य सरकार मुहैया कराती है। अब रविदास की जन्मस्थली भी इस योजना में शामिल हो जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, “मैहर में संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण के साथ भक्तों के रुकने और भोजन आदि के इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित समाज के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति और परिवार, जिनके पास आवासीय भूमि नहीं है, उन्हें आवासीय भूमि के पट्टे दिए जाएंगे। पट्टा देने के बाद उनके लिए पक्के मकान बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा, “उन्हें बच्चों की शिक्षा, उच्च शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।”

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending