Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

हनीट्रैप में फंसकर गंवाए 30 लाख रुपये, महिला बनकर ठगने वाला नाइजीरियाई गिरफ्तार

Published

on

Loading

बालासोर (ओडिशा)। महिला बनकर एक शख्स ने 30 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया है। हनीट्रैप का यह हैरतअंगेज मामला ओडिशा के बालासोर जिले से सामने आया है। बालासोर जिला पुलिस की साइबर शाखा ने दिल्ली में एक नाइजीरियाई को एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस नाइजीरियाई शख्स ने हनीट्रैप से इस व्यक्ति को ठगा है।

फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से करता था ठगी

बालासोर साइबर पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक मीना बिंदानी ने बताया कि आरोपी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके का रहने वाला था। वह विदेशी महिलाओं के नाम पर बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को ठगने का काम करता था। नाइजीरियाई के कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कई सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

यूके की महिला बन ठगा

अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी में एक व्यक्ति ने हनीट्रैप में फंसकर ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद साइबर पुलिस थाने के कर्मियों ने जांच शुरू की। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से यूके की एक महिला के संपर्क में आया और फिर बातचीत शुरू हुई।

उपहार में दिए सोने के बिस्किट और कीमती घड़ी

उस महिला ने सोने के बिस्किट, एक कीमती घड़ी और एक सेलफोन सहित भारी मात्रा में उपहार पीड़ित व्यक्ति को भेजे थे। जब उपहार दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो एक व्यक्ति, जिसने खुद को एक सीमा शुल्क अधिकारी बताया उसने उपहार प्राप्त करने के लिए एक्साइज ड्यूटी चार्ज देने को कहा। इसके बाद उस व्यक्ति ने किश्तों में 30 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन उपहार नहीं मिला।

बैंक खाते जब्त

साइबर पुलिस स्टेशन आईआईसी ने कहा कि जांच से पता चला है कि नाइजीरियाई ने ब्रिटेन की एक महिला के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 30 लाख रुपये की ठगी की। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उस बैंक खाते को जब्त कर लिया जिसमें व्यक्ति ने पैसे जमा किए थे और आरोपी को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर बालासोर लाया गया था। अब उसे एसडीजेएम की अदालत में पेश किया जाएगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट

Published

on

Loading

कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।

इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।

मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।

संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।

संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को

अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending