Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दिवाली में बंधकों के लिए उम्मीद का दीप जलाएं: इस्राइल के राजदूत की भारतीयों से अपील

Published

on

Israel Ambassador appeal to Indians

Loading

नई दिल्ली इस्राइल और हमास के युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। हमास ने एक महीने से 240 लोगों को अपनी कैद में रखा है। उसकी तरफ से दो इस्राइलियों समेत चार बंधकों को ही छोड़ा गया है। हमास की तरफ से अब तक इस्राइल से बंधक बनाए गए अन्य लोगों को रिहा नहीं किया गया है। इस बीच इस्राइली राजदूत ने भारत से अपील की है कि यहां दिवाली पर लोग इस्राइली बंधकों के लिए एक उम्मीद का दीया जरूर जलाएं।

एक्स पर अपने पोस्ट में भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलॉन ने कहा, “भगवान राम के लौटने के उपलक्ष्य को याद करते हुए दीया जलाकर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस मौके पर हमारे करीबियों के लौटने की उम्मीद में भी एक दीया जलाया जाए।” गिलोन ने कहा कि हमारे 240 करीबी एक महीने से हमास आतंकियों के पास बंधक हैं। इस दिवाली हम आपको हमसे प्यार करने वालों के लौटने की उम्मीद में एक दीया जलाने की अपील करते हैं।

गौरतलब है कि हमास की ओर से इस्राइल पर सात अक्तूबर को हमला बोला गया था। इस हमले में जहां 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं कई हजार घायल हैं। इसके साथ ही हमास ने कई इस्राइली और विदेशियों को बंधक बना लिया था। कतर की ओर से मध्यस्थता के बाद हमास ने इनमें से चार बंधकों को छोड़ा है। इनमें दो अमेरिकी और दो इस्राइली नागरिक शामिल हैं।

इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर जारी हमलों के मद्देनजर हमास ने अब तक और बंधकों को रिहा नहीं किया है। दोनों पक्षों में लगातार बिगड़ते हालात के बीच गाजा में अब तक 10 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। मृतकों में 4000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending