Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘लाल डायरी’ खोलेगी अमानतुल्लाह के राज़, भाजपा बोली- आतंक और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आप विधायक और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान को लेकर एक ‘लाल डायरी’ की खूब चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमानतुल्लाह के एक करीबी के ठिकाने पर एसीबी की छापेमारी के दौरान एक लाल डायरी मिली है, जिसमें विधायक के कई राज दर्ज हैं।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि लाल डायरी मिलने से आप सकते में हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस डायरी में हवाला ट्रांजैक्शन से लेकर आतंकवाद और अंडरवर्ल्ड तक से कनेक्शन की बात है।

आदेश गुप्ता ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”जब अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी होती है तो वहां नकदी भी मिल रहा है, हथियार और कारतूस भी मिल रहा है। एक लाल डायरी भी मिली है।

इस रहस्यमयी लाल डायरी के बाद आम आदमी पार्टी सकते में आ गई है। इस लाल डायरी का कनेक्शन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रिय विधायक अमानतुल्लाह खान के आतंकवादियों से संबंध हों, उनके अंडरवर्ल्ड से संबंध, साठगांठ की कहानी यह लाल डायरी कह रही है। इसमें हवाला ट्रांजैक्शन की सारी बातें छिपी हुई है। इसलिए आम आदमी पार्टी हर दिन नए बयान दे रही है।”

कौसर इमाम सिद्दीकी की तलाश

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमानतुल्लाह कान के मुंशी कौसर इमाम सिद्दीकी के घर पर एसीबी के छापे के दौरान हथियार, कैश और दो डायरी मिली थी। इसमें एक लाल रंग की डायरी में रुपयों के लेनदेन की बातें दर्ज हैं। छापेमारी के बाद से ही कौसर फरार है। कब, कहां से पैसे आए और कब किसको कितने रुपए दिए गए, बताया जा रहा है कि डायरी में सारी बातें दर्ज हैं।

हामिद अली ने अमानतुल्लाह पर फोड़ा ठीकरा

अमानतुल्लाह के घर के अलावा जिन पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई थी, उनमें विधायक के करीबी हामिद अली का घर भी शामिल था। हामिद के घर से एक गैर लाइसेंसी विदेशी पिस्टल और 12 लाख रुपए कैश मिले थे।

बताया जा रहा है कि एसीबी की पूछताछ में हामिद अली ने कहा है कि हथियार और रुपए अमानतुल्लाह खान ने ही उसके घर पर रखे थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अमानतुल्लाह खान का हामिद से कोई संबंध नहीं है।

#अमानतुल्लाह खान #दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाला #आमआदमीपार्टी

उत्तर प्रदेश

कन्नौज में बोले सीएम योगी- उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर कमल का फूल खिलाएंगे

Published

on

Loading

कन्नौज। देश में तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। चौथे चरण में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी पार्टियां जी जान से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश और इस राज्य की जनता ने अपना मन बना लिया है। हम उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर कमल का फूल खिलाएंगे और उसकी माला बनाकर माननीय प्रधानमंत्री के गले में पहनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने देश में 400 से भी ऊपर सीटें जीतने का दावा किया।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये नया भारत केवल बोलता ही नहीं है करके दिखाता है। भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। बोलते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन हमने आज मंदिर वहीं बनाकर दिखाया है। 500 सालों बाद इस वर्ष पहली बार प्रभु श्री राम ने अयोध्या की इस पावन धरती पर होली भी खेली और अपना जन्मदिन भी मनाया है। पहली बार भगवान राम का सूर्य तिलक भी हुआ है। ये अद्भुत घटनाएं भारत में कभी-कभी होती है और हम सौभाग्यशाली है जो इन घटनाओं को अपनी आंखों के सामने होते हुए देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे कन्नौज से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं कि इंडी गठबंधन को यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि सेवा करना चाहता हूं। जब मौका था, तब कन्नौज के इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश से कन्नौज के लड़ने का कारण बताया। सीएम योगी ने कहा, उम्मीदवार ढूंढे नहीं मिल रहे थे, तो उन्होंने खुद दांव आजमा लिया। पहले को टिकट दिया, फिर उसका टिकट काट दिया, दूसरे को दिया तो वह मैदान छोड़कर भाग गया। तीसरे की घोषणा की तो वह मना कर दिया। जब कोई नहीं मिला तो खुद लड़ने चले आए।

योगी ने कहा, जब मौका मिला तब बदबू फैला रहे थे। हर दूसरे दिन यूपी में दंगा कराते थे। इनके शासन में बेटियों-व्यापारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ होता था। गरीबों के हकों पर डकैती पड़ती थी। मुख्यमंत्री आवास बुलाकर दंगाइयों का महिमामंडन करते थे, लेकिन अब नए भारत का नया उप्र दंगाइयों व कर्फ्यू लगाने वालों से कैसे निपटता है, यह आप भी देख रहे होंगे। सीएम योगी ने कहा कि नए भारत में सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास, विरासत और आस्था का सम्मान है। सपा रामभक्तों पर गोली चलाती थी, आतंकियों के मुकदमे वापस लेती थी और भाजपा राम मंदिर बनवाती है। आपने वोट देकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली व लखनऊ सरकार को चुना है, इसलिए आपके योगदान की बदौलत अयोध्या में 500 वर्ष के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है।

Continue Reading

Trending