Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मानव जीवन में अनुशासन व आत्मरक्षा का खेल है कुंगफू, भारत से जुड़ी है पृष्ठभूमि  

Published

on

kungfu

Loading

लखनऊ। तमिलियन मार्शल आर्ट कलारिपयट्टू के महानायक और पूरे चीन को कुंगफू का प्रशिक्षण देने वाले भारतवंशी बोधिधर्मा का जन्म दिवस हर साल कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया (kungfu federation of india- KFI) और ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की तरफ से आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव लड़ेंगे रोहित सक्सेना, उपाध्यक्ष पद के लिए पेश की दावेदारी

इसी क्रम में शनिवार को कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया और ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां तमाम गणमान्य जनों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई।

kungfu

kungfu

इस दिन को कुंगफू दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसमें प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से आई 15 टीमों ने भाग लिया।  तमाम प्रतियोगिताओं में लखनऊ की टीम हमेशा की तरह अव्वल रही, जबकि जौनपुर और कौशांबी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

बता दें कि कुंगफू भले ही चीन का सबसे लोकप्रिय खेल रहा है लेकिन इसकी पृष्ठभूमि भारत से जुड़ी रही है। इसलिए कार्यक्रम में कुंगफू को भारत में अपनाने की अपील की गई। कुंगफू मानव जीवन में अनुशासन का खेल है।

कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में कुंगफू के विस्तार के प्रयास में जुटा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के साथ देश भर से आए लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में कई विशिष्ट अतिथियों के हाथों विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 इस दौरान फेडरेशन के प्रेसीडेंट एसएन बोबडे, मीडिया मैट्रिक्स के एमडी एवं वाइस प्रेसीडेंट केएफआई डॉ. चन्द्रसेन वर्मा, डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, भादंत शांति मित्र, अंशुमान राम त्रिपाठी, जेपी शुक्ला, राजेंद्र कुमार गौतम, डॉ वैभव खन्ना, रेखा गौतम, आलोक सिंह, सत्यभामा पांडे, सिद्धार्थ लामा रानी सुबेदी लामा, मनोज सिंह सहित तमाम विशिष्ट अतिथि गण मौजूद रहे।

kungfu, kungfu game, kungfu game in India, kungfu game in Lucknow,

उत्तर प्रदेश

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले की कार ने तीन बच्चों को रौंदा, 2 की मौत, एक घायल

Published

on

Loading

गोंडा। यूपी के गोंडा में कैसरगंज से बीजेपी प्रत्‍याशी करण भूषण स‍िंह के काफ‍िले में शाम‍िल फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से बच्चों की मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, डॉक्‍टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हुजूरपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। फॉर्च्यूनर पर पुलिस स्कार्ट लिखा था।

बताया जा रहा है कि करण शरण सिंह मौके पर नहीं रुके, लेकिन एक फॉर्च्यूनर कार जिस पर पुलिस एस्कोर्ट लिखा है उसके कब्जे में ले लिया गया है। ये हादसा उस वक्त हुआ है जब करण भूषण सिंह का काफिला हुजूरपुर की ओर जा रहा था। इस बीच बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को करण भूषण के कॉन्वाय में शामिल एक कार ने रौंदा है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो करण सिंह के काफिले ने जब तीन बच्चों को रौंदा तो न तो वह कार से नीचे उतरे और न ही उन्होंने या उनके किसी आदमी ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बच्चे के परिजनों और स्थानीय लोगों ने ही जख्मी बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए और लोगों में काफी नाराजगी भी है।

 

Continue Reading

Trending