Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मंत्री को जमानत देने के मामले में आरोपी न्यायाधीश का निधन

Published

on

कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी, अवैध खनन मामले, रिश्वत लेकर जमानत देने के मामले, आरोपी न्यायाधीश डी. प्रभाकर राव, सिकंदराबाद में मरेदपल्ली स्थित अपने आवास पर मृत

Loading

हैदराबाद| कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी को अवैध खनन मामले में रिश्वत लेकर जमानत देने के मामले में आरोपी एक न्यायाधीश का सोमवार को यहां संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। न्यायाधीश डी. प्रभाकर राव सिकंदराबाद में मरेदपल्ली स्थित अपने आवास पर मृत मिले। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनका निधन हृदय गति रुकने के कारण हुआ। पुलिस ने रहस्यात्मक परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि क्या मौत स्वाभाविक थी या यह आत्महत्या का मामला है? न्यायाधीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी गांधी अस्पताल भेजा गया। प्रभाकर राव को 2012 में रिश्वत लेकर जमानत देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में वह जमानत पर छूट गए थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जुलाई 2012 में प्रभाकर समेत तीन न्यायाधीशों को गिरफ्तार किया था। उस समय प्रभाकर श्रीकाकुलम के परिवार न्यायालय-सह तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे। अवैध खनन मामले के आरोपी मंत्री जर्नादन रेड्डी को जमानत इस मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के प्रथम अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश टी. पट्टाभिरामा राव ने दी थी। सीबीआई ने जनार्दन रेड्डी को जमानत देने के मामले में 10 करोड़ रुपये की रिश्वत का खुलासा किया था। आरोप है कि प्रभाकर राव ने पट्टाभिरामा राव से पूर्व मंत्री को जमानत दिलाने के लिए संपर्क किया था। प्रभकर राव पूर्व में आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव (कानूनी) के तौर पर भी काम कर चुके थे।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending