Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कर्नाटक रास चुनाव: चौथी सीट पर फंस सकता है पेंच, क्रॉस वोटिंग की संभावना

Published

on

Loading

बेंगलुरु। आज 10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों में से चार राज्यों की 16 सीटों पर मतदान जारी है। 11 राज्यों की 41 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तीन जून को ही हो चुका है।

चौथी सीट पर फंस सकता है पेंच

इसी क्रम में कर्नाटक में राज्यसभा की सभी चार सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। फिलहाल, चौथी सीट के नतीजे पर बड़ा पेंच फंसता नजर आ रहा है। दरअसल, यहां तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन किसी भी दल के पास सीट जीतने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं। राज्य में मतदान सुबह 9 बजे शुरू हो गया, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।

क्या कांग्रेस से सहयोग मांग रही भाजपा?

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी दावा किया कि भाजपा कांग्रेस का सहयोग मांग रही है। पूर्व सीएम ने कहा सीटी रवि भाजपा महासचिव हैं, तो वह कैसे कांग्रेस के दफ्तर में पहुंच गए? यह दिखाता है कि सीटी रवि भाजपा उम्मीदवार की जीत के लिए सिद्दारमैया से उनका सहयोग मांगने गए थे।

कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग

सूत्रों के अनुसार कि भाजपा के मंत्रियों ने जेडी (एस) के दो विधायकों को क्रॉस वोट के लिए मना लिया है। दोनों पार्टियों के बीच शुक्रवार अल-सुबह गुप्त स्थान पर चर्चा हुई है।

जनता दल विधायक का वोट अयोग्य ठहराने की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि जनता दल (सेक्युलर) के विधायक एचडी रेवन्ना ने अपना बैलेट पेपर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट डीके शिवकुमार को दिखाया है। भाजपा का कहना कि इस आधार पर वोट को अयोग्य ठहराया जाना चाहिए। पार्टी ने चुनाव अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करा दी है।

Continue Reading

नेशनल

बाबा रामदेव की सोन पापड़ी भी टेस्ट में ‘फेल’, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 को 6 महीने की जेल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई थी। अब पतंजलि कंपनी की सोन पापड़ी फूड टेस्‍ट में फेल गई है। मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्‍टेंट मैनेजर सहित तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुना दी है। तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 59 के तहत सजा सुनाई गई है। असिस्टेंट मैनेजर को 50 हजार और अन्य 2 दोषियों को 10 और 25 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा। मामले में शिकायतकर्ता की ओर से रितेश वर्मा ने पैरवी की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर 2019 को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बेरीनाग बाजार का दौरा किया था। इस दौरान बेरीनाग बाजार स्थित लीलाधर पाठक की दुकान में रेड मारी गई। जांच करते हुए रेड टीम ने पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर की लैंब में भेजा गया। साथ ही सप्लायर रामनगर कान्हा जी और पतंजलि को नोटिस जारी किए गए।

जांच में मिठाई की क्वालिटी घटिया मिली। सैंपल फेल हो गया और पुलिस ने एक्शन लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंट मैनेजर अजय जोशी, दुकानदार लीलाधर पाठक को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने के बाद बीते दिन जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

Continue Reading

Trending