Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी की सभी जेलों में परंपरागत रूप से मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

Published

on

Loading

लखनऊ। डीजी जेल आनन्द कुमार द्वारा प्रदेश की सभी जेलों में जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत रूप से पूरे जोशो खरोश और धूमधाम से मनाये जाने के आदेश प्रसारित किए गए हैं।

विदित हो कि श्री कृष्ण भगवान का जन्म कारागृह में हुआ था। अतः बंदीजन जेलों में जन्माष्टमी पर्व विशेष तैयारी और श्रद्धाभाव से मनाते हैं। वे व्रत रखते हैं, उनके द्वारा जेलों में की गई रंगबिरंगी रोशनी और सजाई गई खूबसूरत झांकियों की शोभा सबसे अलग होती है।

मध्यरात्रि में श्री कृष्ण जी के जन्म होते ही सम्पूर्ण कारागार में हर्षोउल्लास और श्रद्धा भाव का निराला दृश्य देखते ही बनता है। विगत वर्ष कोरोना की विभीषिका के चलते लगाए गए सम्पूर्ण लॉक डाउन की वजह से जेलों में जन्माष्टमी का त्योहार प्रतीकात्मक रूप में मनाया गया था।

इस वर्ष वर्तमान में कोविड का प्रकोप समाप्त प्रायः होने के दृष्टिगत जेलों में जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने के निमित्त जारी शासनादेश के तहत रात्रि कोरोना कर्फ्यू में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक की विशेष छूट कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाए जाने हेतु दी गयी है।

ऐसे में कारागारों में श्रद्धापूर्ण हर्षोल्लास से परिपूर्ण उत्सव का माहौल है। जेल प्रशासन इस पर्व के प्रति बन्दियों की विशेष श्रद्धा, लगाव और उत्साह को दृष्टिगत रखते हुए झांकी हेतु सजावट सामग्री, पूजा सामग्री, व्रत रखने वाले बन्दियों के लिए फल -फूल, प्रसाद और उपवास समाप्ति पर विशेष भोजन
खीर – पूड़ी आदि की व्यवस्था में जुटा हुआ है। वहीं रात्रि में त्यौहार की आड़ में सुरक्षा सम्बंधी किसी सम्भावित घटना से निपटने के लिए भी विशेष सुरक्षा प्रबंध और चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। कुछ देर बाद से जेलों में की गयी शोभा और झांकियों से संबंधित तस्वीरें और वीडियो यहां उपलब्ध हो सकेंगे।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending