Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रेरणादायक: 42 की मां ने 24 साल के बेटे के साथ पास की पीएससी की परीक्षा

Published

on

Loading

त्रिवेंद्रम। केरल के एक मां-बेटे ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा को एक साथ पास कर एक मिसाल कायम की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 42 साल की मां और 24 साल के बेटे ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक साथ पास किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के मलप्पुरम की 42 वर्षीय मां बिंदु और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है। बिंदु का सेलेक्शन लास्ट ग्रेड सर्वेंट्स (LGS) में हुआ, वहीं विवेक लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के लिए चयनित हुआ है।

विवेक ने बताया कि हम एक साथ कोचिंग क्लास में गए लेकिन घर पर एक साथ पढ़ाई नहीं करते थे। उन्होंने बताया कि बस वे कुछ विषयों पर आपस में चर्चा कर लिया करते थे। मैं अकेले पढ़ाई करना पसंद करता हूं। मेरी मां हमेशा पढ़ाई नहीं करती हैं, क्योंकि वह एक आंगनबाड़ी शिक्षिका हैं। आंगनबाड़ी की ड्यूटी के बाद वक्त मिलने पर वह पढ़ाई करती थी।

विवेक ने बताया मेरी मां ने मुझे इसके लिए प्रोत्साहित किया और पिता ने हमारे लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम किया। हमें अपने शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि हम साथ परीक्षा पास करेंगे। हम दोनों माँ और बेटा इस सफलता से बहुत खुश हैं।

वहीं, बिंदू (मां) का कहना है कि जब उनका बेटा 10 साल का था तो वह अपने बेटे को पढ़ाने के लिए खुद किताबें पढ़ती थी। यहीं से मेरे दिमाग में आया कि क्यों न हम भी बेटे के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करें। लिहाजा, हम दोनों ने एक साथ तैयारी करनी शुरू कर दी. हमारी यही कोशिश आज रंग लाई है।

बेटे बढ़ाया मां का हौसला

बेटे के साथ पीएससी परीक्षा पास करने वाली बिंदू पिछले 10 वर्षों से आंगनबाड़ी शिक्षिका हैं। वह आंगनबाड़ी की ड्यूटी करने के बाद पढ़ाई करती थी। पीएससी में सफलता के बाद बिंदु ने बताया कि बार-बार परीक्षा पास करने कोशिश के दौरान कोचिंग सेंटर के शिक्षकों, उनके मित्रों और उनके बेटे ने उन्हें विवेक ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया और हर तरह से अपना समर्थन जारी रखा।

मां ने चौथे अटेंप्ट में पास की परीक्षा

रिजल्ट जारी होने के बाद बिंदु को 92वीं रैंक और उनके बेटे को 38वीं रैंक मिली। बता दें, जब बिंदु का बेटा 10वीं कक्षा में था, तो उसकी मां ने ही उसे ‘केरल पब्लिक सर्विस कमीशन’ की परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया था। 9 साल बाद वो मां-बेटे एक साथ सरकारी नौकरी की परीक्षा में बैठे और पास भी हुए। गौरतलब है कि बिंदू इससे पहले तीन अटेंप्ट दे चुकी थीं, दो एलजीएस परीक्षा के लिए और एक एलडीसी के लिए, आखिर चौथी बार में उन्हें सफलता मिल गई।

विशेष श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट

एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल में इन पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है लेकिन विशेष श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। ओबीसी वर्ग के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट है जबकि एससी-एसटी और विधवा उम्मीदवारों के लिए पांच साल की छूट का प्रावधान है। वहीं, मूक बधिर और नेत्रहीनों के लिए यह छूट 15 वर्ष की है और दिव्यांगों को इन पदों आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाती है।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली बनी आग की भट्ठी, टूट गए सारे रिकार्ड, पारा 52 डिग्री के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ पारा 52 डिग्री को भी पार कर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दोपहर ढाई बजे मुंगेशपुर में 52 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। जब दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उस वक्त का औसत तापमान- 45.8 डिग्री था।

मौसम विभाग के अनुसार अब तक राजधानी में इतना अधिक तापमान कभी दर्ज नहीं किया गया। इससे पहले 15 मई, 2022 को दिल्ली में कॉमनवेल्थ स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का तापमान 49.2 डिग्री तक पहुंचा था। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को भी इसी तरह की गर्मी रह सकती है। बुधवार के लिए गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद तापमान में कुछ कमी आएगी, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों की परेशानियां बढ़ा देगी। 31 मई और 1 जून को बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नजफगढ़ और मुंगेशपुर में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया, क्योंकि ये शहर के बाहरी इलाके थे। उन्होंने कहा, “दूसरा कारण हवा की दिशा है। जब हवा पश्चिम से चलती है तो उन क्षेत्रों को सबसे पहले प्रभावित करती है। चूंकि वे बाहरी इलाके में हैं, तापमान तेजी से बढ़ता है।” श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में लू का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग और डॉक्टरों ने जरूरी काम न हो तो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। लोग घरों में ही रहें तो लू की चपेट में आने से बच सकते हैं। साथ ही खुद को ठंडा रखने के लिए पानी, नींबू पानी पीते रहें। अगर दोपहर में घर से बार जाना है तो खुद को ढककर निकलें, ताकि लू से बचा जा सके।

Continue Reading

Trending