Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजधानी में लोगों ने जमकर खेली फूलों की होली

Published

on

उप्र की राजधानी लखनऊ की आशियाना कालोनी के द्विवेदी पार्क, फूलों की होली, होली गीत पर लोगों ने लगाए ठुमके

Loading

उप्र की राजधानी लखनऊ की आशियाना कालोनी के द्विवेदी पार्क, फूलों की होली, होली गीत पर लोगों ने लगाए ठुमके

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ की आशियाना कालोनी के द्विवेदी पार्क में बुधवार को फूलों की सामूहिक होली खेली गई। इस अवसर पर सपना ग्रुप के कलाकारों ने अनेक रंगारंग गीत एवं नृत्य पेश कर लोगों को जमकर पुष्पवर्षा कराई। कार्यक्रम में स्वामी मुक्तानंदजी महाराज ने लोगों को इस अवसर पर एकता एवं सदभावना बनाए रखने की अपील का संदेश भी दिया। आशियाना परिवार की ओर से आयोजित इस सामूहिक फूलों की होली का शुभारंभ सुबह दस बजे हुआ। कालोनी एवं आसपास इलाके के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरूषों ने द्विवेदी पार्क में एक़त्र होकर पुष्प वर्षा कर लोगों को होली की बधाई दी।

होली गीत पर लोगों ने लगाए ठुमके

इस अवसर समूह के कलाकारों ने होली गीत व अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर आगंतुक लोगों को नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और गले मिलकर लोगों को होली की बधाई दी। रंगों के त्यौहार का लोगों ने करीब तीन घंटे तक जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर आशियान परिवार की ओर से आगंतुकों के लिए गुझिया व खानपान की भी व्यवस्था की थी। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। फूलों और अबीर-गुलाल की इस होली में आशियाना परिवार के संयोजक आरडी द्विवेदी ने बताया कि पार्क में प्रतिवर्ष इसका आयोजन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से अशोक रघुवंशी, अनिल शुक्ला, अंजू रघुवंशी, दिव्यांशी, सुनीता सिंह, विनीता समेत परिवार के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में कालोनीवासियों ने भाग लिया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

मोहिनी दुबे हत्याकांड: IAS के ड्राइवर ने भाई और साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या के आरोपी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने उनके पास से लूटा गया जेवर और नगदी भी बरामद कर ली है। इस पूरी वारदात को देवेंद्र नाथ के ड्राइवर अखिलेश, उसके भाई रवि और एक साथी रंजीत ने अंजाम दिया था।

मंगलवार को पुलिस मोहिनी दुबे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने गई थी। तभी आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। लखनऊ की इंदिरा नगर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम मुठभेड़ में शामिल हुई थी। तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल और सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वारदात को रवि व रंजीत ने अंजाम दिया था जबकि अखिलेश देवेंद्रनाथ दुबे को लेकर वापस लौटा था। पुलिस टीम अब से कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी। हत्यारे वारदात के बाद दोनों नीले रंग की स्कूटी से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

बता दें कि इंदिरानगर सेक्टर 20 में शनिवार सुबह सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र दुबे के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और नकदी लूट ले गए थे। मामले में पुलिस को पहले भी ड्राइवरों पर ही शक था। कई पुख्ता सुबूत इस ओर इशारा कर रहे थे। दोनों चालकों रवि और अखिलेश से सोमवार को पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। दोनों के अलावा और भी कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। हत्यारों ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली थी। वहीं, सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान भी हो गई थी।

 

Continue Reading

Trending