Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

माफिया अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने किया सरेंडर, करीब 40 मुकदमे हैं दर्ज

Published

on

Mafia Atiq Ahmed Prisoner number 17052

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतार दिए गए कुख्यात माफिया अतीक अहमद के करीबी हिस्ट्रीशीटर अनीस ने आज सोमवर को अचानक कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर अनीस को जेल भेज दिया गया। अनीस के खिलाफ उतरांव थाने में हत्या समेत 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। फूलपुर पुलिस ने उसे गैंगस्टर में वांटेड किया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अनीस के खिलाफ गैंगस्टर के मुकदमे में गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद भी क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में थी।

कई परिवारों के लिए बना था दहशत का सबब

प्रयागराज के उतरांव में कई परिवार उसकी धमकियों से दहशत में थे, लेकिन स्थानीय पुलिस उसकी गिरफ्तारी में उदासीन रही। उतरांव में दमगढ़ा गांव निवासी अनीस अहमद उर्फ गुड्डू के खिलाफ फूलपुर, उतरांव, मुट्ठीगंज, कर्नलगंज समेत अन्य थानों में तकरीबन 40 मुकदमे दर्ज हैं।

रासुका के तहत हुई थी कार्रवाई

2002 में उसके खिलाफ पहला कत्ल का मुकदमा उतरांव थाने में लिखा गया था। धमकी देकर रंगदारी उगाही, हत्या की कोशिश, बलवा के कई केस उसके खिलाफ लिखे गए। रासुका के तहत भी पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।

अतीक के नाम से करता रहा गुंडई

गुंडागर्दी के भी मामले दर्ज हुए, लेकिन वह खुद को अतीक अहमद गिरोह का गुंडा बताकर आपराधिक गतिविधियां करता रहा। एसओजी ने एक बार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। वह शहर के कैंट और करेली इलाके में रहकर अतीक के गुर्गों के साथ धमकाने और रंगदारी वसूलने में लगा रहता। पिछले वर्ष अनीस के खिलाफ उतरांव थाने में रंगदारी के लिए धमकी का केस लिखा गया लेकिन स्थानीय पुलिस उसे नौ महीने में गिरफ्तार नहीं कर सकी।

उत्तर प्रदेश

दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, परिवार संग किए रामलला के दर्शन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन किए। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति मंदिर परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक रहे। उन्होंने राम मंदिर निर्माण सहित पूरे परिसर को देखा। इस दो दिवसीय यात्रा में करीब 80 लोगों को समूह उनके साथ है।

उनकी अगवानी के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय पहले से मंदिर परिसर में थे। पूर्व राष्ट्रपति रामलला के दर्शन-पूजन के बाद कुबेर टीला भी गये और पक्षिराज जटायु की विशाल प्रतिमा के समक्ष श्रद्धापूर्वक नतमस्तक हुए। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार दोपहर बाद ही परिवारजनों के साथ रामनगरी पहुंच गए थे। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह वंदे भारत ट्रेन से परिवार समेत अयोध्या पहुंचे। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से सभी जैन मंदिर पहुंचे। इसके बाद पूरे परिवार के साथ पूर्व राष्ट्रपति मां सरयू के तट पर दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। उन्होंने सरयू की आरती उतारी। फिर हनुमान जी के दरबार पहुंचकर दर्शन किये।

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सरयू आरती में भाग लेना अपने आप में एक दिव्य अनुभूति है। ऐसा लगता है कि हम 500 वर्ष पूर्व के कालखंड में पहुंच गये हैं। सरयू की कृपा और बहुत सारे कारणों से राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। जैन मंदिर के व्यवस्थापक विजय कुमार जैन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की यह पूर्ण रूप से धार्मिक यात्रा है।

Continue Reading

Trending