Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

युवा बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौक़ा, उप्र पावर कॉरपोरेशन कर रहा है भर्ती

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उनके पास बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा है। दरअसल, उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो गई है।

इच्छुक उम्मीदवार www.upenergy.in पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार, 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। किसी भी विषय में स्नातक रखने वाले उम्मीदवारों के पास यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इनमें 416 पद अनारक्षित हैं। 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी। परीक्षा अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी स्ट्रीम से ग्रुजेशन एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग।

आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष ।

एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

सैलरी

वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट।

लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में होगी जिसके दो भाग होंगे। पहले भाग में NIELIT के CCC लेवल का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल होंगे।

जबकि दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी (इंटरमीडिएट लेवल) के 180 अंक के 180 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा।

Continue Reading

करियर

राजस्थान बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है। राजस्थान बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य और कला सहित तीनों वर्ग के परिणाम घोषित किए हैं।

रोल नंबर से कैसे चेक करें रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड से 12वीं के परिणाम चेक करने के लिए बच्चे काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से 12वीं के नतीजे देख सकते हैं।

1. फोन या कम्प्यूटर के सर्च इंजन में राजस्थान बोर्ड की औपचारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in खोलें।

2. वेबसाइट खुलने के बाद Rajasthan Board 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें।

3. अब साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के ऑप्शन में से अपनी स्ट्रीम चुन लें।

4. आपके सामने नई विंडो खुलेगी, इसमें अपना रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां भरें।

5. नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। बस आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

Continue Reading

Trending