Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फिल्म ‘बधाई दो’ का ट्रेलर रिलीज, लेस्बियन लड़की से शादी करेंगे राजकुमार राव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बधाई दो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म भूमि एक पीटी टीजर के रोल में नजर आएंगी। वहीं राजकुमार राव पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे।

कैसा है ट्रेलर

3 मिनट 6 सेकंड का ट्रेलर देखने में काफी फ्रेश और मजेदार लग रहा है। ट्रेलर देखकर फैंस के अंदर फिल्म देखने की उत्सुक्ता जरूर बढ़ जाएगी। ट्रेलर में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की केमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है। वहीं, ट्रेलर में कई ऐसे सीन हैं जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। फिल्म का सब्जेक्ट गंभीर है जिसे कॉमेडी के जरिए दर्शकों के सामने परोसने की कोशिश की गई है।

ये है कहानी

फिल्म में भूमि एक लेस्बियन का रोल प्ले कर रही है। भूमि शादी नहीं करना चाहती हैं लेकिन परिवार वाले लगातार उनपर शादी का दबाव बना रहे हैं। इस बीच राजकुमार राव से उनकी मुलाकात होती है और वह किसी तरह भूमि को शादी के लिए राजी कर लेते हैं। फिर शुरू होती है फिल्म की असली कहानी।

2018 में आई थी बधाई हो

फिल्म बधाई हो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में ज्यादा उम्र में प्रेग्नेंसी के बाद महिला को समाज किस नजरिए से दखते है यह दिखाने की कोशिश की गई थी। फिल्म में आयुष्मान के अलावा नीना गुप्ता और गजराज राव ने अहम किरदार निभाया था। बधाई हो ऑडियंस को इतनी पसंद आई थी कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

दीपिका पादुकोण से फिल्म से है टक्कर

‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों पर दस्तक देने जा रही है। इस दिन दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म गहराईयां रिलीज हो रही है। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक बधाई दो दीपिका की फिल्म को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।

Continue Reading

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending