Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

पंजाब चुनाव से पहले CM चन्नी के भांजे को ED ने किया गिरफ्तार, पिछले महीने हुई थी छापेमारी

Published

on

Loading

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन मामले में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने गुरुवार शाम हनी को हिरासत में ले लिया और आज उसे सीबीआई अदालत में पेश करेगी। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि हनी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देर रात गिरफ्तार किया गया है।

CM Channi Troubles Increased Just Before Punjab Elections, ED Arrested  Nephew Honey In Sand Mining Case Ann | Punjab Election: भांजे हनी की  गिरफ्तारी के बाद बढ़ीं CM Channi की मुश्किलें, मजीठिया

पिछले महीने ईडी ने हनी के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 8 करोड़ रुपए जब्त किए थे। यह छापेमारी पंजाब में अवैध बालू खनन कार्यों के सिलसिले में की गई थी। एक बयान में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि “अवैध” रेत खनन और संपत्ति लेनदेन से जुड़े कागजात, मोबाइल फोन, 21 लाख रुपये से अधिक का सोना और 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी से तलाशी के दौरान जब्त किए गए थे।

Enforcement Directorate raids on relatives of Punjab CM Charanjit Singh  Channi, case of illegal sand mining-पंजाब सीएम के रिश्तेदार के यहां  प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी, रेत के अवैध खनन का मामला | Times Now  Navbharat Hindi News

यह गिरफ्तारी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के मतदान से कुछ दिन पहले हुई है। वोटिंग 20 फरवरी को होगी, जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

उत्तर प्रदेश

मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट

Published

on

Loading

कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।

इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।

मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।

संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।

संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को

अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।

Continue Reading

Trending