Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मोदी एंटरप्राइजेज की अध्यक्ष डॉ. बीना मोदी वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया से अवार्ड सम्मानित

Published

on

Loading

लखनऊ। मोदी एंटरप्राइजेज की अध्‍यक्ष डॉ. बीना मोदी को इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के 6ठे एंटरप्रेन्योर एंड लीडरशिप अवार्ड्स 2022 में ‘वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

2 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले और भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूह, मोदी इंटरप्राइजेज की अध्यक्ष, डॉ. बीना मोदी, प्रमुख कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

उन्होंने कई सफल ब्रांड्स की स्थापना और निर्माण भी किया है, जिनमें बीना फैशन्स, स्पेशियालिटी रेस्तरां की ईगो श्रृंखला, साथ ही लग्जरी और लाइफस्टाइल बिज़नेस शामिल हैं।

प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्‍त करते हुए डॉ. बीना मोदी ने कहा, “मैं इस सम्‍मान से सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे एक विरासत को कायम रखना है और यह मेरे बाद भी जारी रहनी चाहिए। मैं नेतृत्व में मानवतावादी अवधारणा लाना चाहती हूं और सफलता के साथ ऐसी मिसाल कायम करना चाहती हूं कि व्यवसायी इसका अनुकरण करें।

हमने महामारी से बचते हुए उत्कृष्‍ट कारोबारी परिणाम हासिल किए। मैंने अपने पति स्वर्गीय के.के. मोदी से एक सबक सीखा है, ‘लोगों पर दांव लगाना, युक्तियों पर नहीं।’ उनका मानना था कि लोग किसी उद्यम के मन और प्राण हैं, उनमें निवेश करें और वे चमत्‍कार सर्जित करेंगे।

यह हमारी विरासत है, और मैं एक कट्टर समर्थक हूं। यह वास्तव में एक परिवर्तनकारी विचार है। हम इसके प्रमाण हैं। यह पुरस्कार मेरे पास मौजूद विजन की पुष्टि है; मैं दीर्घकालिक मूल्य स्‍थापित करना चाहती हूं।”

एक सफल उद्यमी और नेता के रूप में, डॉ. मोदी समूह में आधुनिकतम लोगों के प्रबंधन और मानव संसाधन अवधारणाओं को लाने के एक व्यक्तिगत विजन से प्रेरित हैं। के.के. मोदी के आकस्मिक निधन के बाद अध्‍यक्ष पद संभालने के बाद से, उन्होंने समूह को जन-उन्मुख संस्कृति के प्रति बहुआयामी दृष्टिकोण में बदला है।

उन्होंने सशक्‍त संस्कृति, प्रतिभा प्रबंधन और प्रौद्योगिकी में निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने को प्रोत्‍साहन दिया है। हालांकि, उनका सबसे बड़ा प्रयास ‘पीपल-फर्स्ट’ सिद्धांत की अपनी विरासत के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ समूह को अलग करना रहा है।

उनका दृढ़ विश्‍वास है कि संगठन की ताकत उसके लोगों में निहित है। शुरू से ही उनका यह दृढ़ विश्‍वास रहा है कि पीपल्‍स फर्स्‍ट के नजरिए से लिए गए सभी कठिन कारोबारी फैसले समूह को बेहतर स्थिति प्रदान करेंगे। महामारी सबसे बड़ा संकट रहा है और कंपनियां न केवल बची हैं बल्कि इस अवधि में फली-फूली हैं।

अपने काम के लिए बेहद प्रतिष्ठित और सम्मानित, डॉ बीना मोदी को अतीत में वूमन इकोनॉमिक फोरम द्वारा बिज़नेस एंड लीडरशिप 2018 में दशक की महिला, 2019 में प्रतिष्ठित अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है, और 2020 में उन्हें व्यवसाय में उत्कृष्‍टता के लिए द वूमन इकोनॉमिक फोरम 2020 में राष्‍ट्रपति, अब्देलफत्ताह अल सीसी, मिस्र के राष्‍ट्रपति से पुरस्कार प्राप्‍त हुआ है। यह पुरस्कार मिस्र के राष्‍ट्रपति की ओर से मिस्र की राष्‍ट्रीय महिला परिषद (एनसीडब्‍ल्‍यू) की अध्यक्ष डॉ. माया मोर्सी द्वारा प्रदान किया गया।

मोदी इंटरप्राइजेज का परिचय 

1930 के दशक में राय बहादुर गुजरमल मोदी द्वारा स्थापित, मोदी एंटरप्राइजेज आज कई अरब डॉलर वाला वैश्विक समूह है, जिसका के.के. मोदी, संस्थापक के सबसे बड़े बेटे और समूह के अध्यक्ष द्वारा विस्‍तार और आकार प्रदान किया गया है।

2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक वाला समूह देश भर में व्यवसायों में विविधता, मुख्य रूप से मोदी केयर (डायरेक्ट सेलिंग), मोदी एकेडमिक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट और के.के. मोदी यूनिवर्सिटी (शिक्षा), 24 सेवन (रिटेल) और कलरबार (सौंदर्य प्रसाधन) लाया है।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (एफएमसीजी) और इंडोफिल केमिकल्स (कृषि, स्‍पेशियालिटी और परफॉर्मेंस केमिकल्‍स) जैसे उद्यम अपने-अपने क्षेत्रों में प्रसिद्ध अगुआ हैं। समूह की स्‍पेशियालिटी रेस्‍टोरेट्स, फैशन, मनोरंजन और यात्रा में भी रुचि है।

समूह की एक प्रमुख शक्ति भारत में सबसे बड़े प्रतिष्‍ठान के साथ एक बहु-उत्पाद और बहु-चैनल वितरण क्षमताएं हैं। समूह की विनिर्माण सुविधाएं अत्याधुनिक उपकरणों, शीर्ष प्रमाणनों से सज्जित हैं और इनमें टीक्यूएम, हाइची-बैन, 5एस, काइज़ेन टीयन आदि जैसी सर्वोत्तम प्रथाओं को शामिल किया गया है।

समूह ने व्यापक आरएंडडी क्षमताओं और सुविधाओं में भी निवेश किया है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और इंडोफिल दोनों ने भारत के कुछ बेहतरीन वैज्ञानिकों को नियुक्‍त किया है और अत्याधुनिक उपकरण स्‍थापित किए हैं।

मोदी एंटरप्राइजेज अपने संचालन क्षेत्र के समाज और पर्यावरण को प्रतिदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनियों की विभिन्न सीएसआर पहलों के अलावा, समूह का अपना मोदीकेयर फाउंडेशन शिक्षा, युवा कार्यक्रमों, कौशल विकास और एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है। समूह कई शैक्षणिक संस्थानों, अस्पताल सेवाओं और धर्मार्थ ट्रस्टों को भी सहयोग देता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने डाला वोट, कहा- मेरा भारत विकसित और मजबूत हो

Published

on

Loading

मुंबई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। कुल 264 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज महाराष्ट्र की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर- मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण शामिल हैं। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रटीज को भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखा गया।

मतदान करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया। भारत को जो सही लगता है, उसके लिए वोट करना चाहिए…मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा…”

अभिनेता राजकुमार राव ने मुंबई में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है। हमें मतदान करना चाहिए। हमारे माध्यम से अगर लोग प्रभावित हो सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सबसे बड़ी बात है जो हम लोगों को जागरूक करने के लिए कर सकते हैं। इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने मुझे राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में चुना और मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया बाहर आएं और अपना वोट डालें… हम सभी चाहते हैं कि हमारा देश आगे बढ़े, चमके पहले से ही चमक रहा है, मुझे यकीन है कि यह और भी अधिक चमकने वाला है।”

मतदान करने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “यह हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का क्षण है। 140 करोड़ लोगों के चुनाव में भाग लेना गर्व का क्षण है। आज मतदान की प्रक्रिया बहुत सहज थी और मैं भारत के चुनाव आयोग और देशभर में काम कर रहे सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं। इन चुनावों में मतदान करना वास्तव में प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। मैं प्रत्येक मतदाता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें

अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष गोयल ने कहा, “इस चुनाव ने मुझे कई लोगों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का मौका दिया है। एक मुंबईकर होने के नाते, जिस तरह से लोगों ने मेरी मेजबानी की है वह अद्भुत है। मेरे परिवार के सदस्य अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए विदेश से आए हैं…

Continue Reading

Trending