Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उलझती जा रही है दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री, क्या हैं कमरा नंबर 111 में मिले सबूत?

Published

on

Divya Pahuja Murder

Loading

गुरुग्राम (हरियाणा)। मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की मर्डर मिस्ट्री सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। हत्या के 36 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक उसकी लाश बरामद नहीं कर सकी है हालांकि मामले में कत्ल का आरोपी अभिजीत (होटल मालिक) गिरफ्तार हो चुका है और बीएमडब्ल्यू कार लावारिस हालत में पटियाला में मिली है। पुलिस की पूछताछ में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

मालूम हो कि दिव्या पाहुजा का कत्ल मंगलवार को हुआ था, लेकिन बृहस्पतिवार दोपहर तक पुलिस उसका शव बरामद नहीं कर सकी है। दिव्या की हत्या को लेकर अगर उसकी बहन को अभिजीत पर शक न होता तो शायद पुलिस कातिल तक भी नहीं पहुंच पाती। आखिर अभिजीत जो दिव्या का करीबी दोस्त था वह क्यों उसका कत्ल करने को मजबूर हुआ और कत्ल वाले दिन क्या-क्या हुआ।

बहन को बताकर अभिजीत से मिलने गई थी दिव्या

गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या की बहन नैना पाहुजा ने सेक्टर 14 थाने में दर्ज कराई एफआइआर में कहा कि दिव्या उन्हें बताकर गई थी कि वह अपने दोस्त होटल सिटी प्वाइंट मालिक अभिजीत के साथ है। अभिजीत दिल्ली के साउथ एक्स का रहने वाला है। नैना ने पुलिस को बताया कि उनकी दिव्या से दो जनवरी की सुबह तक बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल आउट ऑफ रेंज आने लगा।

अभिजीत के घर से मिला दिव्या का मोबाइल

शक होने पर उन्होंने अभिजीत से फोन पर बात कही। इसके बाद वह उसके घर साउथ एक्सटेंशन भी गईं। जहां उसका दोस्त बलराज मौजूद था। उसके पास दिव्या का फोन था। इसके बाद नैना वापस गुरुग्राम स्थित होटल आ गईं। उनके पीछे पीछे अभिजीत भी आ गया।

नैना को कमरा नंबर 111 में मिले सबूत

नैना को होटल पहुंची तो वहां रूम नंबर 111 से फर्श पर खून के धब्बे और अभिजीत के स्टोर रूम में अंगूठी, जूते व अन्य सामान मिला। इसके बाद नैना ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने की बात कही, लेकिन अभिजीत ने इनकार कर दिया।

इस पर नैना ने सेक्टर 14 पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चौंकाने वाला मामला सामने आया। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि दो जनवरी की सुबह करीब सवा चार बजे अभिजीत, दिव्या व एक अन्य व्यक्ति होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे। जहां से वह होटल के कमरा नंबर 111 में गए।

CCTV में दिखा ये नजारा

पुलिस के मुताबिक, CCTV फुटेज में रात करीब पौने 11 बजे अभिजीत व दो अन्य लोग कमरे से कंबल में लपेटकर कुछ ले जाते दिखे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दिव्या का शव था, जिसे ले जाया गया है। यह शव एक BMW कार में ले जाया गया जो अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

संदीप गाडौली केस में थी गवाह

संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली की 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो गई थी। दिव्या इस हत्याकांड में मुख्य आरोपित थी। सात साल जेल में रहने के बाद वह जुलाई 2023 मे मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी।

अन्य राज्य

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक

Published

on

Loading

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

बता दें कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

Continue Reading

Trending