Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जब साथ थे तब नहीं मांगा विशेष राज्य का दर्जा, फिर भाजपा में भागेंगे: PK का नीतीश पर तंज

Published

on

PK taunt on Nitish

Loading

पटना। जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) इन दिनों दरभंगा जिले में गांव-गांव की यात्रा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर हर दिन लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरते हैं। ईस बार उन्होंने विशेष राज्य के दर्जा वाली मांग पर नीतीश को घेरा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जब मोदी जी के साथ थे, तब उनके मुंह से विशेष राज्य का दर्जा देने की गलती से भी नहीं निकली। उन्होंने कहा कि संसद में जदयू के नेता मोदी जी को महामानव बता रहे थे। वह जैसे ही महागठबंधन में आए, उनके सुर बदल गए। अब नीतीश को विशेष राज्य का दर्जा दिखने लगा।

राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं नीतीश

PK ने आगे कहा कि नीतीश कुमार फिर भाजपा में भागेंगे तो कहेंगे कि अरे छोड़िए न ये सब कोई मुद्दा है। इन लोगों को कुछ बुझाता (समझ) है। उन्होंने कहा कि अगर आपको (नीतीश कुमार) को समझ आता है तो आप ही सुधार दीजिए।

नीतीश कुमार को होने लगी है घबराहट

उन्होंने कहा कि नीतीश की अब उम्र हो गई है, वह सामाजिक और राजनीतिक तौर पर घिर गए हैं, ऐसे में वह क्या बोलते हैं, उन्हें समझ नहीं आता है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश ने जब विधानसभा में अपना भाषण दिया, पूरे देश में हंसी के पात्र बने।

कहा कि इसके बाद, अगले दिन भी जब उन्होंने माफी मांगी तब भी यह समझ नहीं आया कि वह खुश हैं या दुखी हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार अब अकेले पड़ गए हैं, इसलिए उन्हें घबराहट होने लगी है। ऐसे में वह कुछ भी बोल जाते हैं।

प्रादेशिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एयर होस्टेस गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपाकर ला रही थी सोना

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पुलिस को एक किलो सोना बरामद हुआ है। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट सेअपने प्राइवेट पार्ट (Rectum यानी मलाशय) में छिपाकर ला रही थी। दावा किया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी।

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए यौगिक के रूप में 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
आरोपी एयर होस्टेस कोलकाता की रहने वाली है। उसकी पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है। आरोपी को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

 

Continue Reading

Trending