Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कारागार मुख्यालय में डीजी जेल आनंद कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, कई महत्वपूर्ण विषयों पर की गई चर्चा

Published

on

Loading

लखनऊ। आज कारागार मुख्यालय में डीजी जेल आनंद कुमार की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय वरिष्ठ जेल अधिकारियों की एक बैठक हुई. मीटिंग में जेल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. सर्वप्रथम डीजी जेल ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने की अपेक्षा की. जेल अधीक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रोन्नति के पश्चात विभाग को कुल 69 डिप्टी जेलर प्राप्त हो गए हैं जिनमें से आवश्यकता अनुरूप 16 डिप्टी जेलरों को नई तैनाती दी जा चुकी है. डिप्टी जेलरों की आवश्यकता की समीक्षा करते हुए जेल अधीक्षकों से डिप्टी जेलर की आवश्यकता की जानकारी की गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र उन जेलों पर डिप्टी जेलरों की तैनाती कर की जाएगी.

नई भर्ती से प्राप्त 3638 जेल वार्डरों की 45 दिन की ट्रेनिंग प्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में कराई जा रही है. जेल अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि इतनी बड़ी संख्या में जेलवार्डरों के प्राप्त होने से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. अतः सभी जेल अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि नए जेल वार्डरों को समय से पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में भेज कर उनकी ट्रेनिंग सम्पन्न कराई जाए और जेल की सुरक्षा मजबूत करने में महत्वपूर्ण स्थानों पर उन्हें योजित किया जाए .

डी जी जेल ने बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए बंदियों को सर्दियों से बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए . उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर से सभी जेलों को पर्याप्त कंबल उपलब्ध कराया जा चुका है ,तथापि यदि किसी जेल पर और भी कंबल चाहिए तो तत्काल मुख्यालय को सूचित किया जा सकता है। जेल अधीक्षकों को स्थानीय स्तर से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी बन्दियों हेतु कंबल व गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए

कोविड की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वर्तमान में किसी भी जेल पर कोविड संक्रमित बन्दी नहीं हैं. फिर भी यह दृष्टिगत रखते हुए कि देश के अनेक स्थानों पर कोविड के नए वैरीअंट पाए जाने की खबरें आ रही हैं ऐसे में जेलों में बंदियों का टीकाकरण अभियान जारी रखने तथा नए आने वाले शत प्रतिशत बंदियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में भी जेलों में कोई भी शिथिलता न बरती जाए .

बंदियों के इलाज भोजन तथा अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई जेल अधीक्षकों को यह अवगत कराया गया कि बंदियों के इलाज भोजन व अन्य व्यवस्थाओं हेतु पर्याप्त बजट उपलब्ध है अतः आवश्यकता अनुरूप मुख्यालय को मांग पत्र भेजकर बेहतर व्यवस्थाएं की जाए. जेल अधीक्षकों से यह भी अपेक्षा की गई कि जेलों में सुधार एवं पुनर्वास के नए कार्य सिखाएं जाएं.

जेलों में स्थापित उद्योगों मैं बंदियों द्वारा उत्पादित उत्पाद

कारागार मुख्यालय के बाहर जेल रोड पर नव उद्घाटित आदर्श कृति कियोस्क पर जन सामान्य के विक्रय हेतु उपलब्ध हैं.
सस्ते ,उपयोगी, मज़बूत और टिकाऊ होने के कारण जनता इन्हें हाथों हाथ खरीद रही है जनता की मांग के सापेक्ष पर्याप्त उत्पाद इन कियोस्क पर उपलब्ध कराएं .जिससे अधिक से अधिक बन्दियों को रोजगार प्राप्त होगा उनका पुनर्वासन होगा तथा वे अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने को तत्पर होंगे.मीटिंग में डीआईजी जेल श्री बी पी त्रिपाठी डीआईजी मुख्यालय श्री शैलेंद्र मैत्रेय निदेशक संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान श्री संजीव त्रिपाठी श्री चंद्र भूषण पांडे वित्त नियंत्रक, सभी रेंज के डी आई जी गण, वरिष्ठ अधीक्षक मुख्यालय श्री अंबरीश गौर, श्री संत लाल यादव,श्री आर के मिश्रा, श्री केबी जोशी आदि अधिकारी उपस्थित रहे.

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कन्नौज में बोले सीएम योगी- उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर कमल का फूल खिलाएंगे

Published

on

Loading

कन्नौज। देश में तीन चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। चौथे चरण में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी पार्टियां जी जान से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश और इस राज्य की जनता ने अपना मन बना लिया है। हम उत्तर प्रदेश की 80 में से 80 सीटों पर कमल का फूल खिलाएंगे और उसकी माला बनाकर माननीय प्रधानमंत्री के गले में पहनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने देश में 400 से भी ऊपर सीटें जीतने का दावा किया।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये नया भारत केवल बोलता ही नहीं है करके दिखाता है। भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। बोलते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता लेकिन हमने आज मंदिर वहीं बनाकर दिखाया है। 500 सालों बाद इस वर्ष पहली बार प्रभु श्री राम ने अयोध्या की इस पावन धरती पर होली भी खेली और अपना जन्मदिन भी मनाया है। पहली बार भगवान राम का सूर्य तिलक भी हुआ है। ये अद्भुत घटनाएं भारत में कभी-कभी होती है और हम सौभाग्यशाली है जो इन घटनाओं को अपनी आंखों के सामने होते हुए देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे कन्नौज से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं कि इंडी गठबंधन को यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि सेवा करना चाहता हूं। जब मौका था, तब कन्नौज के इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश से कन्नौज के लड़ने का कारण बताया। सीएम योगी ने कहा, उम्मीदवार ढूंढे नहीं मिल रहे थे, तो उन्होंने खुद दांव आजमा लिया। पहले को टिकट दिया, फिर उसका टिकट काट दिया, दूसरे को दिया तो वह मैदान छोड़कर भाग गया। तीसरे की घोषणा की तो वह मना कर दिया। जब कोई नहीं मिला तो खुद लड़ने चले आए।

योगी ने कहा, जब मौका मिला तब बदबू फैला रहे थे। हर दूसरे दिन यूपी में दंगा कराते थे। इनके शासन में बेटियों-व्यापारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ होता था। गरीबों के हकों पर डकैती पड़ती थी। मुख्यमंत्री आवास बुलाकर दंगाइयों का महिमामंडन करते थे, लेकिन अब नए भारत का नया उप्र दंगाइयों व कर्फ्यू लगाने वालों से कैसे निपटता है, यह आप भी देख रहे होंगे। सीएम योगी ने कहा कि नए भारत में सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास, विरासत और आस्था का सम्मान है। सपा रामभक्तों पर गोली चलाती थी, आतंकियों के मुकदमे वापस लेती थी और भाजपा राम मंदिर बनवाती है। आपने वोट देकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली व लखनऊ सरकार को चुना है, इसलिए आपके योगदान की बदौलत अयोध्या में 500 वर्ष के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है।

Continue Reading

Trending