Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

हरिद्वार में बढ़ते अपराध के चलते कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

Published

on

हरिद्वार में बढ़ते अपराध, कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, एसएसपी राजीव स्वरूप

Loading

हरिद्वार में बढ़ते अपराध, कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, एसएसपी राजीव स्वरूप

SSP Haridwar Rajiv Swroop

हरिद्वार। हरिद्वार में लगातार हो रहे अपराध के मद्देनजर एसएसपी राजीव स्वरूप ने जिले में दो कोतवाल और कई चौकी प्रभारी बदल दिए हैं। एसएसपी ने शहर कोतवाली निरीक्षक महेंद्र सिंह नेगी को रुड़की कोतवाली का चार्ज दिया है। रुड़की कोतवाली से पुलिस लाइन भेजे गये कोतवाल योगेंद्रपाल भदौरिया को शहर कोतवाली सौंपी गयी है।

अपराध की घटना हुई तो नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी

इसके अलावा औद्योगिक पुलिस चैकी प्रभारी दारोगा राजेश कुमार को धनौरी चौकी का नया प्रभारी बनाया है। धनौरी चौकी प्रभारी दरोगा दिलवर कंडारी को शांतरशाह चौकी प्रभारी बनाया गया है। सोत चैकी रुड़की प्रभारी प्रवीण कुमार को रोशनाबाद जेल चौकी प्रभारी और गंगनहर कोतवाली में तैनात दारोगा प्रमोद कुमार को रुड़की की सोत चौकी प्रभारी बनाया है।

गंगनहर कोतवाली में तैनात दारोगा चित्रगुप्त को वहां से हटाकर रानीपुर कोतवाली भेजा गया। रानीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा राजेन्द्र पोखरियाल को वहां से हटाकर गंगनहर कोतवाली भेजा गया।हरिद्वार में इन दिनों लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओ ने पुलिस प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है।

एसएसपी हरिद्वार राजीव स्वरूप भी मानते हं की बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने में कहीं न कहीं चूक जरूर हो रही है। लिहाजा अब जिले को अपराधमुक्त करने के लिए कमर कसना जरूरी है। लिहाजा एसएसपी अब नाइट गश्त पर जोर देने की बात कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया की अब अगर कोई अपराध होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जिले में बढ़ते क्राइम कंट्रोल को नियंत्रण करने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने अब कमर कस ली है। एसएसपी की मानें तो बोर्डर जिला होने के कारण यहाँ अपराध होते आये हैं, लेकिन अब इस अपराध को कम करने की रणनीति बनायी गयी है।

एसएसपी के अनुसार हरिद्वार में मेलों के दौरान अपराध बढ़ता है। आने वाले वाहनों की सीमाओ पर व सीमाओं के अंदर चेक पोस्ट पर पूर्व की तरह चेकिंग अभियान तेज किए जायेंगे। एसएसपी मानते हैं की रात्रि गश्त बेहद जरूरी है जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने सभी सीओ और एसपी स्तर के अधिकारियों को क्राइम की घटना के प्रति जवाबदेही निश्चित की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले में अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, जिसमें कोई नरमी नही बरती जाएगी।

डेली क्राइम मीटिंग कर प्रभावी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा की अगर अब कोई अपराध होता है तो इसके लिए राजपत्रित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।

Continue Reading

उत्तराखंड

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन हुए 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है। स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending