Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

क्रिकेटर डेविड मिलर ने गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस को किया प्रपोज, जल्द करेंगे शादी  

Published

on

David Miller Girlfriend Camilla Harris

Loading

केप टाउन। साउथ अफ्रीका के हैंडसम हंक क्रिकेटर डेविड मिलर भी अब जल्द ही अपने दोस्तों की तरह शादीशुदा की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने घुटनों पर आकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उन्हें हरी झंडी मिल गई। उनका दिल जीतने वाली खूबसूरत महिला का नाम कैमिला हैरिस हैं। वह आईपीएल 2023 के दौरान भारत में भ्रमण करते हुए अपने बॉयफ्रेंड को चीयर करते नजर आई थीं।

पोलो खिलाड़ी हैं कैमिला हैरिस

कैमिला हैरिस भी डेविड मिलर की तरह एक एथलीट हैं। मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिए पुरुषों के क्रिकेट और आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करते हैं। हैरिस की इंस्टाग्राम बायो में कहा गया है कि वह एक पोलो खिलाड़ी हैं। हैरिस ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोलो खेलते हुए अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने अपने घोड़ों के साथ भी तस्वीरें क्लिक की हैं।

कैमिला हैरिस बिजनेस भी करती हैं

हैरिस की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उन्हें एक उद्यमी के रूप में बताया गया है। उनके इस प्लेटफॉर्म पर 13,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि उन्होंने अपनी बिजनेस की डिटेल्स नहीं शेयर की हैं, लेकिन हैरिस ने लिखा है कि वह दूसरों को पैसे कमाने में मदद करती हैं।

उन्होंने कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज भी अपलोड किए हैं, जिसमें ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बिक्री की जानकारी दी गई है। उनकी इंस्टाग्राम पर कुछ हाइलाइट्स भी ‘सक्सेस ट्रिप’ कोट से हैं। हैरिस ने 2019 में पोलोक्रॉस विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उस टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

उन्होंने 2019 में अपनी ऑस्ट्रेलियाई यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने साथियों के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। दिलचस्प बात यह है कि उस साल डेविड मिलर भी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट विश्व कप में खेले थे।

डेविड मिलर हाल ही में लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए आए थे। उनकी प्रेमिका कैमिला ने भी उनका उत्साह बढ़ाने के लिए द्वीप राष्ट्र का दौरा किया। हालांकि, मिलर और न ही कैमिला ने एक साथ कोई तस्वीर साझा की। श्रीलंका के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट में चाड बोवेस ने लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए अपनी गैलरी से पोस्ट कीं। इनमें से एक तस्वीर डेविड मिलर और कैमिला के साथ थी।

हैरिस ने अपने साथी डेविड मिलर को चीयर करने के लिए भारत का भी दौरा किया। वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्हें टाइटंस के प्लेयर्स की वैग्स और फ्रेंड्स के साथ देखा गया था। शुभमन गिल की बहन शहनील ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की एक ग्रुप फोटो साझा की थी। तस्वीरों में हैरिस भी मौजूद थीं। ऐसा लगता है कि उनकी शहनील गिल के साथ अच्छी बॉन्डिंग बन गई है।

Continue Reading

क्रिकेट

ईशान-श्रेयस को लेकर BCCI सख्त, रणजी खेलना किया अनिवार्य; फॉर्म में वापसी के बाद ही होगी एंट्री

Published

on

BCCI is strict regarding Ishan-Shreyas made it mandatory to play Ranji

Loading

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लेकर सख्त फैसला लिया है। बोर्ड ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को 16 फरवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होने को कहा है। यह फैसला तब लिया गया है जब ईशान किशन जैसे खिलाड़ी रणजी छोड़कर आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, श्रेयस को भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए रणजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला दिया

ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेले थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया।

भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को वापसी के लिए घरेलू स्तर पर कोई क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी नहीं खेली और अपनी टीम झारखंड से नहीं जुड़े और न ही उन्हें कोई जानकारी दी। कोच की सलाह को दरकिनार करते हुए ईशान बड़ौदा पहुंच गए और वहां हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ प्रैक्टिस करते दिखे।

क्रुणाल और दीपक के लिए भी लागू नियम

बीसीसीआई की रणजी खेलने की सलाह सिर्फ ईशान और श्रेयस नहीं, बल्कि क्रुणाल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्लान में नहीं हैं। श्रेयस को खराब फॉर्म की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों से टीम से निकाल दिया गया। उन्हें भी अब यह फैसला मानना होगा।

BCCI के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा कि खिलाड़ी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपने मुताबिक नहीं चुन सकते। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल ही खेलना नहीं होता है। खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और क्रिकेट का भी हिस्सा बनना पड़ेगा और अपने राज्य की टीमों को भी तरजीह देनी होगी।

हार्दिक पांड्या को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिली है। वहीं, विराट कोहली जो कि निजी कारणों से टीम से बाहर हैं, उन पर यह फैसला लागू नहीं होगा। वहीं, ईशान आईपीएल के इंतजार में बैठकर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बोर्ड तक को यह नहीं बताया है कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending