Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 2645

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को राज्य में 139 नए मामले सामने आए। प्रदेश में कोराना से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है। कोरोना अब प्रदेश के 64 जिलों में अपने पांव पसार चुका है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 596, लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 82, नोएडा में 168, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 256, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 115, वाराणसी में 64, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 17, मेरठ में 114, बरेली में 10, बुलंदशहर में 55, बस्ती में 32, हापुड़ में 34, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 147, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 10, सहारनपुर में 202, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44 में संक्रमित हैं।

इसी तरह औरैया में 12, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 27, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 30, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 25, मैनपुरी में 7, गोंडा में 3, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 42, श्रवास्ती में 6, बहराइच में 14, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 5, झांसी में 9, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 1, सिद्धार्थ नगर में 4, देवरिया में 2 और महोबा में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 754 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि निगरानी में 2 लाख 42 हजार लोगों को रखा गया है। आइसोलेशन में 1904 और क्वारंटीन में 11,518 लोगों को रखा गया है। प्रदेश में आइसोलेशन बेडों की संख्या 37,919 और क्वारंटीन बेडों की संख्या अब 21773 हो गई है। जबकि 1200 से अधिक वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एल-1 में 155, एल-2 में 69 और एल-3 में 19 अस्पताल हो गए हैं।

 

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending